Advertisement

Samsung Galaxy A26 5G भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स और 2 हजार का डिस्काउंट

Samsung Galaxy A26 5G भारत में लॉन्च हो गया गया है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग और कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह एक मिड रेंज फोन है और इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. यहां आप 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Samsung Galaxy A26 5G Samsung Galaxy A26 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy A26 5G है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसके अंदर कई अच्छे फीचर्स, कैमरा आदि दिए हैं.  5000mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा. आइए इस हैंडसेट की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Samsung Galaxy A26 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें से एक 8GB + 128GB और दूसरा 8GB + 256GB है. इनकी कीमत 24,999  रुपये और 27,999 रुपये है. ये जानकारी fonearena से मिली है. 

Advertisement

ऐसे मिलेगा 2 हजार रुपये के डिस्काउंट 

Samsung Galaxy A26 5G पर HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यह हैंडसेट चार खास कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Awesome Black, Awesome Mint, Awesome White और Awesome Peach हैं. यह Flipkart और Samsung Indian Online व ऑफलाइन स्टोर पर मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: Amazon पर शुरू हुई सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 40% तक डिस्काउंट

Samsung Galaxy A26 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung के इस हैंडसेट में 6.7-inch FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें 1080×2340 रेजोल्युशन मिलता है. इस हैंडसेट में 120Hz Refresh Rate और Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन मिलता है. 

Samsung Galaxy A26 5G का प्रोसेसर 

Samsung Galaxy A26 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ Mali-G68 MP5 GPU दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. 

Advertisement

 
Samsung Galaxy A26 5G का कैमरा 

Samsung Galaxy A26 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो  f/1.8 Aperture और OIS के साथ आता है. इसमें 8MP का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. 2MP का Macro Sensor है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A26 5G की बैटरी 

Samsung Galaxy A26 5G में 5000mAh की बैटरी और 25W का Fast Charing टेक्नोलॉजी दी है. यह हैंडसेट साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और इसमें IP67 रेटिंग दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement