Advertisement

Samsung का दमदार फोन नहीं होगा लॉन्च? साल 2023 में कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला

Samsung Galaxy A74 5G स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च नहीं करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड की ए-सीरीज का टॉप फोन A54 ही होगा. कंपनी अपनी ए-सीरीज में प्रीमियम मिड रेंज फोन लॉन्च करती है. ब्रांड अगले साल अपनी इस सीरीज में बदलाव कर सकती है. सैमसंग की ए-सीरीज सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन्स में से एक होती है.

Samsung Galaxy A74 नहीं होगा लॉन्च Samsung Galaxy A74 नहीं होगा लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

Samsung ने अपना कोई सब ब्रांड लॉन्च नहीं किया, जैसा दूसरी कंपनियों ने किया है. मगर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र ने अपने फोन्स को अलग-अलग सीरीज में बांटा हुआ है. सैमसंग के स्मार्टफोन ए-सीरीज, एम-सीरीज, F-सीरीज, Z-सीरीज और S-सीरीज में आते हैं. Galaxy A सीरीज में कंपनी प्रीमियम मिड रेंज फोन्स लॉन्च करती है. 

जल्द ही इस सीरीज में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. कंपनी Samsung Galaxy A74 को संभवतः लॉन्च नहीं करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड अपनी A-सीरीज के टॉप फोन को डिस्कंटीन्यू करने वाला है. अब इस सीरीज का टॉप स्मार्टफोन Galaxy A54 5G होगा.

Advertisement

फोन के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं!

हैंडसेट को हाल में ही Geekbench पर स्पॉट किया गया है. डिवाइस Exynos 1380 चिपसेट के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन को चाइना की 3C वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है. GalaxyClub की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A74 को कंपनी साल 2023 में लॉन्च नहीं करेगी.

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स या डिजाइन को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इस हैंडसेट पर काम बंद कर दिया है. सामान्य तौर पर किसी भी फोन के लॉन्च होने से कुछ वक्त पहले उनके स्पेसिफिकेशन्स सामने आने लगते हैं.

कंपनी इस फोन को इसकी कीमत की वजह से भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है. दरअसल, इसका प्राइस ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के आसपास पहुंच जाता है. इसकी वजह से सेल्स पर भी असर पड़ता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज में A54 सबसे महंगा फोन होगा. कंपनी इस हैंडसेट को Galaxy A53 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगी, जो Exynos चिपसेट के साथ आ सकता है. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?

हैंडसेट को s5e8835 कोड नेम से बेंचमार्किंग साइट्स पर स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.4-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. 

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement