
Samsung ने कुछ दिन पहले ही अपने एक हैंडसेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy F16 5G है. आज गुरुवार को इस हैंडसेट की पहली सेल शुरू होने जा रही है. यह सेल ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर होगी. यह Affordable 5G Phone है.
Samsung Galaxy F16 5G को Flipkart पर लिस्टेड किया है. जहां इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. हालांकि अभी वेरिएंट और उनकी कीमत के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है. इस हैंडसेट की सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
Samsung Galaxy F16 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F16 5G में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें U शेप का नॉच दिया है. इस नॉच डिजाइन के अंदर सेल्फी कैमरा लगाया गया है. इसमें FHD+ रेजोल्युशन, 90Hz का रिफ्रेश रेट्स और 800Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह फोन Android 15 के साथ आता है और कंपनी का वादा है कि 6 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 First Impressions: प्रीमियम लुक, AI फीचर्स, कैसी है परफॉर्मेंस और कैमरा?
Samsung Galaxy F16 5G का प्रोसेसर
Samsung Galaxy F16 5G के इस हैंडसेट में Dimensity 6300 चिपसेट है. इस स्मार्टफोन में मैक्सिमम 8GB Ram और 128GB स्टोरेज मिलेगी. इसमें MicroSD Card का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Samsung Galaxy F16 5G की बैटरी
Samsung Galaxy F16 5G में 5000mAh की बैटरी और 25W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह हैंडसेट साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung के फ्लैगशिप फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर है 40 हजार का डिस्काउंट
Galaxy F16 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 Megapixel है. सेकेंडरी कैमरा 5Megapixel अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-megapixel मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है. इसमें 13-Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है.