Advertisement

लॉन्च हुई पहली Samsung Galaxy Ring, इसमें हैं दमदार फीचर्स, सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी

Samsung ने अपने Unpacked इवेंट के दौरान Samsung Galaxy Ring को लॉन्च किया है. कंपनी ने पहली बार Galaxy Ring को पेश किया है, जो कई अच्छे फीचर्स और सेंसर के साथ आती है. इसमें रियल टाइम हार्ट ट्रेकिंग फीचर है, जो हार्ट रेट अचानक बढ़ने पर नोटिफिकेशन देगा. इससे हार्ट बीट रेट भी चेक कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Samsung Galaxy Ring Samsung Galaxy Ring
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

सैमसंग ने बुधवार शाम पेरिस में अपने इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट का नाम Galaxy Unpacked है, जिससें फ्लैगशिप प्रोडक्ट को अनवील किया गया. कंपनी ने पहली बार Samsung Galaxy Ring को लॉन्च किया और इसके फीचर्स और कीमत से पर्दा उठाया. इसके अलावा कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7 को भी पेश किया है. यहां आपको Galaxy Ring के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy Ring कॉनकेव डिजाइन में आती है, जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को भी मेंटन रखने का काम करती है. यह रिंग 10ATM Water Resistance और Titanium Grade 5 फिनिश के साथ आती है. यूजर्स इसे बिना किसी परेशानी के इसे पहन सकते हैं और दुनिया के किसी भी हिस्से में पहनकर घूमकर सकते हैं. 

मिलता है 7 दिन की बैटरी बैकअप 

Samsung Galaxy Ring को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में 7 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसके लिए एक खास चार्जिंग केस (361mAh) तैयार किया है, जो इसे चार्जिंग में मदद करता है. इसमें एस्थेटिक LED लाइटिंग दी जाती है, जो चार्जिंग स्टेटस को इंडिकेट करता है. यह एक लाइटवेट लिंग है, जिसका वजन 2.3 ग्राम से लेकर 3.0 ग्राम तक है. 

Advertisement

Samsung Galaxy Ring की कीमत और कलर 

Samsung Galaxy Ring की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर है. इसको तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Titanium Black, Titanium Silver और Titanium Gold हैं. इसके साथ एक Sizing kit भी मिलती है, जिसकी मदद से रिंग किसी भी साइज की ऊंगली में आसानी फिट बैठेगी. 

24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग और हार्ट रेट फीचर 

Samsung ने इसे ऐसे डिजाइन किया है, जिसकी मदद से यह 24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट अलर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स को हेल्थ के बारे में अपडेट मिलता रहेगा. अगर हार्ट अचानक से तेज या धीमी हो जाती हैं, तो यह रिंग Samsung Health App की मदद से रियल टाइम इंस्टेंट नोटिफिकेशन देगी. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Watch 2 Review: ऐपल और सैमसंग को टक्कर देने की पूरी क्षमता, लेकिन...

इसके बाद यूजर्स हार्ट को लेकर जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं, जिसमें रियल टाइम बीट्स और लाइव हार्ट रेट भी चेक कर सकते हैं.  Galaxy Ring एक्टिव लाइफ और चलने के लिए मोटिवेट करती है. इसमें ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन फीचर है, जो वॉकिंग और रनिंग आदि को ट्रैक करता है. इसके साथ ही इनएक्टिव अलर्ट रिमाइंड भी देता है. 

यह भी पढ़ें: Galaxy S24/S24 Plus Review: कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक, कैसे हैं सैमसंग के दोनों फ्लैगशिप?

Advertisement

स्मार्टफोन भी कर सकेंगे कंट्रोल 

Galaxy Ring की मदद यूजर्स स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को कंट्रोल कर सकेगा, जैसे फोटो क्लिक कर सकेंगे और अलार्म आदि को भी ऑफ कर सकेंगे. इस Galaxy Ring को गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ फाइंड माय रिंग के साथ खोजा जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement