Advertisement

Samsung का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Galaxy S22 Ultra Launched: साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज Samsung ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने मेगा इवेंट Unpacked 2022 में S22 Ultra सहित कई स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स लॉन्च किए हैं.

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST
  • Galaxy S22 Ultra में दिए गए हैं Note सीरीज के भी फीचर्स
  • Galaxy S22 Ultra में मैक्सिमम 1TB तक की स्टोरेज है

Galaxy S22 Ultra Launched: साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज Samsung ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने मेगा इवेंट Unpacked 2022 में S22 Ultra सहित कई स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स लॉन्च किए हैं. 

Samsung ने अपने मेगा इवेंट Galaxy Unpacked 2022 में Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के साथ Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus भी लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

Galaxy Note सीरीज फैन के लिए खुशखबरी है. इस स्मार्टफोन में Galaxy Note सीरीज के भी फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ एस पेन स्टाइलस का सपोर्ट मिलता है. S Pen को IP68 रेटिंग मिली है यानी इस फोन के  साथ ये भी वॉटर प्रूफ है. यानी इस फोन को आप बारिश में भी यूज कर सकते हैं. 

Galaxy S22 Ultra में 6.8 इंच की Edge QHD+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले पैनल SuperAMOLED है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. टैच सैंपलिंग रेट 240Hz है.

Galaxy S22 Ultra में 4nm चिपसेट दिया गया है. हालांकि लॉन्च के दौरान कंपनी ये नहीं बताया है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट होगा या कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus लॉन्च, मिलेगा 50MP+12MP+10MP का कैमरा, जानिए पूरी डिटेल 

Advertisement

Galaxy S22 Ultra में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 108 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल के दो टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं. इनमें 3X ओर 10X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट है. 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 100X स्पेस जूम का सपोर्ट है. सेल्फी के लिए Galaxy S22 Ultra में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy S22 Ultra चार वेरिएंट्स में आता है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है, दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज है. तीसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 1TB की स्टोरेज मिलेगी. 

Galaxy S22 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. वायर के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि 15W वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन है. इससे दूसरे फोन भी वायरलेसली चार्ज कर सकेंगे. 

 ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है. कंपनी ने वादा किया है कि सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें - Samsung Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement