Advertisement

... तो फोन खरीदने के बाद यूज करने के लिए भी देने होंगे पैसे! क्या है सैमसंग का प्लान?

Samsung Galaxy AI Features: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए खास फीचर्स का ऐलान किया है, जो Galaxy AI के तहत मिलेंगे. कंपनी ने कई सारे AI फीचर्स का ऐलान किया है, जो Galaxy S24 सीरीज में ही मिलेंगे. हालांकि, कंपनी इन फीचर्स को पेड भी कर सकती है. इसके संकेत ब्रांड ने Galaxy AI की डिटेल्स में दिए हैं.

Samsung Galaxy S24 सीरीज भारत में हुई लॉन्च Samsung Galaxy S24 सीरीज भारत में हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

क्या हो अगर आपको फोन खरीदने के बाद फीचर्स यूज करने के लिए अलग से पैसे देने पड़ें. Samsung ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज- Galaxy S24 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में आपको इंडस्ट्री के टॉप स्पेसिफिकेशन्स तो मिलते ही हैं. साथ ही आपको AI फीचर्स भी मिलते हैं. 

इसमें आपको कॉलिंग से लेकर फोटो एडिटिंग तक के लिए AI की सुविधा मिलती है. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कई फीचर्स का ऐलान किया है, जो Galaxy AI सूट के तहत आते हैं. क्या हो अगर आपको इन फीचर्स के लिए पैसे देने पड़े. सैमसंग ने इस बात के संकेत दिए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement

सैमसंग ने दी जानकारी 

Samsung के आधिकारिक पेज पर आपको Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra की तमाम डिटेल्स मिलेंगी. ये फोन्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी कीमतों का ऐलान हो चुका है. कंपनी AI फीचर्स का बखान भी अपनी वेबसाइट पर खूब कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Samsung ने पेश की गजब अंगूठी, AI से करेगी हेल्थ ट्रैकिंग, मिलेंगे कई दमदार फीचर

इन सब के बीच आपको एक जानकारी मिलेगी, जिसमें सैमसंग ने बताया है कि कुछ AI फीचर्स 2025 तक फ्री मिलेंगे. कंपनी ने अपने पेज पर जानकारी दी है कि Galaxy AI फीचर्स साल 2025 के अंत तक सपोर्टेड गैलेक्सी डिवाइसेस पर फ्री रहेंगे. थर्ड पार्टी AI फीचर्स पर अलग टर्म अप्लाई होते हैं. 

कंपनी कर सकती है बदलाव

इसका मतलब साफ है कि साल 2025 तक ही आपको Galaxy AI फ्री मिलेगा. हालांकि, इसके बाद क्या होगा कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है. संभव है कि दो साल तक यूज करने के बाद आपको इन फीचर्स के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदना हो. हालांकि, Galaxy AI के किन फीचर्स को कंपनी नहीं देगी इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, कब शुरू होगी सेल

सैमसंग ने Galaxy AI की कीमतों का ऐलान भी नहीं किया है. ये भी संभव है कि सैमसंग साल 2026 में इन फीचर्स को पेड ना करे. कंपनी इस आइडिया को हटा सकती है या फिर फ्री यूज की समयसीमा को बढ़ा सकती है. 

Galaxy AI में क्या है खास? 

सैमसंग इसके तहत आपको कई तरह के फीचर्स ऑफर कर रहा है. इसमें आपको फोटो, वीडियो एडिटिंग के साथ लाइव ट्रांसलेशन के फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स किसी कॉल पर हो रही बातचीत को भी इस फीचर की मदद से ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कैमरा में भी कई सारे AI फीचर्ड मोड मिलेंगे. आप मैसेजिंग, कॉलिंग और कैमरा में AI का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement