Advertisement

Samsung Galaxy Tab S10 FE भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 FE और Samsung Galaxy Tab S10 FE Plus टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों टैबलेट के अंदर कई अच्छे फीचर्स और 13MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है. यहां इनकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Samsung Galaxy Tab S10 FE series भारत में लॉन्च. Samsung Galaxy Tab S10 FE series भारत में लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Samsung ने भारत में टैबलेट की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज है. इस सीरीज के तहत दो डिवाइसों को लॉन्च किया है, जिसमें Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE+ है.

ये दोनों डिवाइस प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड  इंटेलीजेंट फीचर्स के साथ आते हैं. इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy Tab S10 FE  और Tab S10 FE + की कीमत 

Samsung Galaxy Tab S10 FE की शुरुआती कीमत  42,999 रुपये है. वहीं  Galaxy Tab S10 FE+ की शुरुआती कीमत 53,999 रुपये है. ये दोनों तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें ग्रे, सिल्वर, ब्लू  कलर शामिल हैं. भारत में इसकी सेल 3 अप्रैल से शुरू होगी. 

Samsung Galaxy Tab S10 FE 

8GB + 128GB - Rs 42,999 (Wi-Fi only)
8GB + 128GB - Rs 50,999 (Wi-Fi + 5G)
12GB + 256GB - Rs 53,999 (Wi-Fi only)
12GB + 256GB - Rs 61,999 (Wi-Fi + 5G)
 
Samsung Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत 

8GB + 128GB - Rs 55,999 (Wi-Fi only)
8GB + 128GB - Rs 63,999 (Wi-Fi + 5G)
12GB + 256GB - Rs 65,999 (Wi-Fi only)
12GB + 256GB - Rs 73,999 (Wi-Fi + 5G)

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy Tab S10 FE में 10.9-inch LCD डिस्प्ले दिया है. वहीं, Galaxy Tab S10 FE+ has a 13.1-inch LCD  डिस्प्ले दिया है. दोनों ही हैंडसेट में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. सैमसंग ने ब्राइटनेस में इंप्रूवमेंट किया है. 

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज का प्रोसेसर 

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज में इनहाउस चिपसेट का यूज किया है, जिसका नाम Exynos 1580 है. दोनों ही टैबलेट के अंदर 12GB RAM  और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यहां यूजर्स जरूरत पड़ने पर 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. पुराने मॉडल की तुलना में ये मॉडल काफी सस्ते हैं. 

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज के दोनों मॉडल में 13-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 12-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज की बैटरी 

Samsung Galaxy Tab S10 FE प्लस वेरिएंट में  10,090mAh की बैटरी दी गई है, वहीं Tab S10 FE में 8,000mAh की बैटरी दी गई है. दोनों डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग मिलता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement