Advertisement

Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज के 2 टैबलेट लॉन्च, मिलेगा S Pen सपोर्ट, डुअल कैमरा और फास्ट चार्जर

Samsung ने अपने दो टैबलेट को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ हैं. Samsung Galaxy Tab S9 FE में 8MP का रियर कैमर है, जबकि 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 8MP-8MP के दो सेंसर रियर साइड पर हैं. 12Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है.

Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज लॉन्च. (Photo: Samsung) Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज लॉन्च. (Photo: Samsung)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

Samsung ने अपने दो टैबलेट को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ हैं. ये टैबलेट कई अच्छे फीचर्स, बेहतर कैमरा सेटअप और इनहाउस चिपसेट का इस्तेमाल किया है. आइए इन टैबलेट के फीचर्स, कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में जानते हैं. 

Samsung Galaxy Tab S9 FE में 10.9 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2304x1440 पिक्सल है. Tab S9 SE+ में 12.4 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है. दोनों ही टैबलेट 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. दोनों ही टैबलेट को पावर देने के लिए octa-core Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ये टैबलेट Android 13 के साथ आता है, जिसके ऊपर OneUI का इंटरफेस मिलेगा. 

Advertisement

रैम और स्टोरेज ऑप्शन 

Samsung Galaxy Tab S9 FE में 6GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को दो वेरिएंट में पेश किया है, जो 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है. 

ये भी पढ़ेंः Samsung का बंपर ऑफर, सेल से पहले सस्ते कर दिए चार स्मार्टफोन, इतनी कम हुई कीमत

Samsung Galaxy Tab S9 FE का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy Tab S9 FE  सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Galaxy Tab S9 FE में 8MP का रियर कैमरा दिया है, जबकि 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 8MP-8MP के दो सेंसर रियर साइड पर हैं. 12Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है.

Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज की बैटरी 

Samsung Galaxy Tab S9 FE  में 8000mAh की बैटरी दी है, वहीं Tab S9 FE+ में 10900mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही टैबलेट के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा. ये टैबलेट IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन टैबलेट को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाते हैं. दोनों ही टैबलेट में डुअल स्पीकर ट्यून मिलता है. इन डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और S Pen का सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Samsung ने लॉन्च किया Galaxy F34 5G का नया वेरिएंट, बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे चार कैमरे

Samsung के टैबलेट की कीमत 

Samsung Galaxy Tab S9 FE की शुरुआती कीमत 36,999  रुपये है.  Samsung Galaxy Tab S9 FE+ की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है. ये हैंडेसेट Samsung.com, Flipkart, Amazon India के अलावा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. इनकी पहले सील 7 अक्टूबर से  शुरू होगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कस्टमर बैंक कैशबैक और अपग्रेड बोनस का फायदा उठा सकते हैं. इसके बाद Galaxy Tab S9 FE को 32,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि Galaxy Tab S9 FE+ की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये हो सकती है.

Samsung Galaxy Buds FE भी लॉन्च 

Samsung Galaxy Buds FE को भी पेश किया है, जो एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आता है. इसमें तीन माइक्रोफोन सिस्टम दिया है,. जो AI पावर डीप नेचुरल नेटवर्क के साथ आते हैं, जो दूसरे तक क्लियर वॉयस क्वालिटी को ट्रांसफर करती है. कंपनी का दावा है कि इसमें 8.5 घंटे का प्लैबैक मिलेगा. इसकी कीमत 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement