Advertisement

Samsung ने लॉन्च किए तीन नए टैबलेट, मिलेगी लैपटॉप जैसी परफॉर्मेंस? जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy Tab S9 Series Launch: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इस सीरीज में कंपनी ने तीन टैबलेट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ Tab S9+ और Tab S9 Ultra भी शामिल हैं. तीनों ही टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Samsung Galaxy Tab S9 टैबलेट हुआ लॉन्च Samsung Galaxy Tab S9 टैबलेट हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

Samsung ने अपने लेटेस्ट इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन के साथ वॉच और टैबलेट सीरीज लॉन्च की है. ब्रांड ने Samsung Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra को Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में लॉन्च किया है. 

नया लाइन-अप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. नए टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. इमसें आपको बड़ी स्क्रीन और S-Pen का सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy Tab S9 दो कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है. वहीं Galaxy Tab S9+ वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा.

Ultra यानी Galaxy Tab S9 Ultra को आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इनकी कीमतों का ऐलान फिलहाल नहीं किया है. इन्हें चुनिंदा मार्केट में प्रीबुक भी किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने एक्सेसरीज भी लॉन्च की है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra में 14.6-inch की Dynamic AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये Android 13 पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा. टैबलेट में 13MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में 12MP + 12MP का डुअल कैमरा मिलता है. डिवाइस 11,200mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Advertisement

Galaxy Tab S9+  में 12.4-inch का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 12GB तक RAM दिया गया है. इसमें भी 13MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. डिवाइस 10,090mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Galaxy Tab S9 में 11-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8,400mAh की बैटरी दी गई है. तीनों ही टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement