Advertisement

Samsung ने किया Galaxy Unpacked 2023 का ऐलान, लॉन्च होंगे Galaxy Z Fold 5 और Flip 5

Samsung Galaxy unpacked 2023: सैमसंग जल्द ही अपने नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन्स लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं बताया है, लेकिन इवेंट की जानकारी जरूर दी है. सैमसंग इन फोन्स को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च करेगा, जो इस बार अगस्त में नहीं बल्कि पहले होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में क्या होगा खास Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में क्या होगा खास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

ऐपल के इवेंट के बाद अब बारी सैमसंग की है. कंपनी ने अपने अगले इवेंट का ऐलान कर दिया है. सैमसंग का अगला Galaxy Unpacked इवेंट इस साल जुलाई में होगा. हर साल कंपनी अगस्त में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट करती है. इस इवेंट में सैमसंग अपने टॉप एंड हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता है. 

अगले Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन्स को लॉन्च करेगी. यानी इसमें Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच और टैबलेट भी अपकमिंग इवेंट में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

कहां होगा इवेंट?

सैमसंग ने अपकमिंग इवेंट की जानकारी प्रेस रिलीज करके दी है. अनपैक्ड इवेंट Samseong-dong के COEX में होगा. ये जगह अपने आप में बेहद खास है. कंपनी ने बताया है कि इस यूनिक प्लेस पर दुनिया को भूत, वर्तमान और भविष्य का मिला हुआ एक्सपीरियंस मिलेगा. ये जगह Seoul की व्याख्या करती है. 

प्रेस रिलीज में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट और मोबाइल एक्सपीरियंस हेड, TM Roh ने बताया, 'Seoul में Galaxy Unpacked इवेंट को होस्ट करने के बड़े मायने हैं. ये शहर इनोवेशन और कल्चर के साथ फोल्डेबल कैटेगरी का इमर्जिंग पॉइंट है.' पिछले कई सालों में सैमसंग ने अलग-अलग शहरों में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट ऑर्गेनाइज किया है. 

Galaxy Unpacked की कहानी

इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी. कंपनी ने पहला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट मार्च 2010 में लास वेगास में किया था. इसके बाद कंपनी ने न्यूयॉर्क, लंदन, बर्लिन और बार्सिलोना में इवेंट किए हैं. फोल्डेबल फोन सैमसंग के होम मार्केट यानी साउथ कोरिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.

Advertisement

साल 2022 में यहां फोल्डेबल फोन एडॉप्टेशन रेट में 13.6 परसेंट की ग्रोथ दिखी थी. सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में कोई नई जानकारी शेयर नहीं की है.

हालांकि, कंपनी ने ये जरूर बताया है कि नेक्स्ट जनरेशन की फोल्डेबल सीरीज में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें दो फोल्डेबल मार्केट में दूसरे प्लेयर्स की एंट्री होने की वजह से सैमसंग ने फोल्ड और फ्लिप फोन को इस साल जल्दी लॉन्च करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement