Advertisement

Samsung Galaxy Watch Ultra लॉन्च, कंपनी की सबसे महंगी वॉच, जानिए कितनी है कीमत

Samsung Galaxy Watch Ultra Launch: सैमसंग ने अपनी सबसे महंगी वॉच Galaxy Watch Ultra को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. कंपनी ने इस वॉच को टाइटेनियम केस के साथ लॉन्च किया है. ये वॉच 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Samsung Galaxy Watch Ultra हुई लॉन्च Samsung Galaxy Watch Ultra हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

Samsung ने Galaxy Unpacked 2024 में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस इवेंट में अपने फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स के साथ कंपनी ने Galaxy Watch Ultra को लॉन्च किया है. ये पहला मौका है, जब Samsung ने Ultra ब्रांडिंग वाली कोई वॉच लॉन्च की है. 

कंपनी ने साफ किया है कि Galaxy Watch Ultra को Watch 7 के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसमें पावरफुल हार्डवेयर मिलता है, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इस वॉच में स्कॉयर-सर्कुलर डिजाइन मिलता है. यानी वॉच का केस स्कॉयर डिजाइन वाला है, लेकिन उसकी स्क्रीन सर्कुलर है. कंपनी का कहना है कि ये वॉच बेहद मजबूत है. इसे तैयार करने में टाइटेनियम ग्रेड 4 का इस्तेमाल किया गया है. ये वॉच 10 ATM वाटर रेजिस्टेंट के साथ आती है. 

यह भी पढ़ें: AI-पावर्ड Samsung Galaxy Book 4 Ultra में क्या है खास, जानें फीचर्स

ये वॉच कई वर्कआउट को ट्रैक कर सकती है. इसमें स्वीमिंग से लेकर साइकिलिंग तक के ऑप्शन मिलेंगे. Galaxy Watch Ultra एडवांस पर्सनलाइज HD जोन के साथ आती है. इसमें क्विक बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप मैप और वर्कआउट को तेजी से कंट्रोल कर पाएंगे. 

Galaxy Watch Ultra में 47mm का डायल मिलता है. इसमें सफायर क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. वॉच 1.5-inch के Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. ये वॉच Exynos W1000 प्रोसेसर पर काम करती है. इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra का नया वेरिएंट लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी

डिवाइस को पावर देने के लिए 590mAh की बैटरी दी गई है. इसमें वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिलती है. ये वॉच Wear OS पर काम करता है. इसमें One UI 6 Watch मिलता है. Watch Ultra में LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस वॉच को Android 11 और उससे ऊपर के डिवाइसेस के साथ यूज किया जा सकता है.

कितनी है कीमत? 

इसे आप टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम वॉइट कलर में खरीद सकते हैं. Watch Ultra का प्री-ऑर्डर 10 जुलाई से चुनिंदा मार्केट में शुरू होगा. इसकी सामान्य सेल 24 जुलाई से होगी. कंपनी ने इसे 649 डॉलर (लगभग 54 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. भारत में ये वॉच 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement