Advertisement

Samsung Galaxy Watch5 और Watch5 Pro भारत में लॉन्च, प्री-बुक करने पर मिल रहे हैं कई ऑफर्स

Samsung Galaxy Watch5 Series Launched in India: भारत में Samsung Galaxy Watch5 Series को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इन स्मार्टवॉच को कई वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं. इससे आप अपनी हेल्थ पर नजर रख सकते हैं.

Samsung Galaxy Watch5 Series Samsung Galaxy Watch5 Series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

Samsung की नई Galaxy Watch5 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy Watch5 और Samsung Galaxy Watch5 Pro को पेश किया है. इसमें AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है. ये वॉच कंपनी के One UI Watch 4.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. 

Samsung Galaxy Watch5 और Watch5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Watch5 और Watch5 Pro में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. हालांकि, प्रो वर्जन में ज्यादा ड्यूरेबल टाइटेनियम केसिंग दी गई है. जबकि रेगुलर वैरिएंट आर्मर एल्यूमीनियम केस के साथ आती है.

Advertisement

इन स्मार्टवॉच में डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए 5ATM + IP68 रेटिंग दी गई है. ये MIL-STD-810G कंपीटिबल हैं. इन वॉच में BioActive Sensor दिया गया है. जो सिंगल यूनिक चिप करके तीन पावरफुल सेंसर्स Optical Heart Rate, Electrical Heart Signal और Bioelectrical Impedance Analysis का काम करता है. 

कंपनी का दावा है कि इससे हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस लेवल के बारे में काफी सटीक जानकारी यूजर को दी जाती है. Samsung Galaxy Watch5 और Watch5 Pro की बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि पिछले वर्जन के मुकाबले इसमें 13 परसेंट और 60 परसेंट क्रमश: ज्यादा बैटरी दी गई है. 

कीमत और उपलब्धता

Galaxy Watch5 40mm Bluetooth की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. जबकि Galaxy Watch5 40mm LTE की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. Watch5 44mm Bluetooth की कीमत 30,999 रुपये जबकि Watch5 44mm LTE की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

Galaxy Watch5 Pro 45mm Bluetooth कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. Galaxy Watch5 Pro 45mm LTE को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसको सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट या लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 16 अगस्त से ऑर्डर किया जा सकता है. इसकी सेल 26 अगस्त से शुरू होगी. 

लॉन्च ऑफर

Galaxy Watch5 सीरीज को प्री-बुक करने पर कस्टमर्स 11,999 रुपये के Galaxy Buds2 को 2999 रुपये की स्पेशल प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा ईजी फाइनेंस ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement