Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया Smart Upgrade Program, केवल 70 परसेंट देकर घर लाएं नया TV

Samsung Smart Upgrade Program से आप काफी कम कीमत पर TV घर ला सकते हैं. आप केवल 70 परसेंट कीमत देकर टीवी को घर ला सकते हैं.

Crystal 4K UHD TV Crystal 4K UHD TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • टीवी खरीदते समय देना होगा 70 परसेंट
  • 1 साल बाद बाकी 30 परसेंट पे करना होगा

Samsung ने Smart Upgrade Program की घोषणा की है. ये प्रोग्राम Flipkart के साथ पार्टनरशिप करके जारी किया जा रहा है. इस प्रोग्राम से कस्टमर्स Samsung के प्रीमियम TV को केवल 70 परसेंट पेमेंट करके घर ला सकते हैं. 

बाकी के पैसे यानी 30 परसेंट उन्हें 12 महीने के बाद पे करने होंगे. इससे आप Samsung Neo QLED, The Frame और Crystal UHD जैसे टीवी को खरीद सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इस प्रोग्राम के जरिए यूजर्स को आसानी से टीवी खरीदने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

इस प्रोग्राम में कस्टमर Samsung Crystal 4K UHD टीवी को अपफ्रंट 23,093 रुपये देकर घर ला सकते हैं. बाकी 9,897 रुपये उन्हें 12 महीने के बाद देने होंगे. Samsung Frame 2021 Series QLED Ultra HD (4K) Smart TV को अपफ्रंट 38,493 रुपये में खरीदा जा सकता है. 16,497 रुपये के बाकी पेमेंट उन्हें 12 महीने के बाद देने होंगे. 

ये भी पढ़ें:- Samsung ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया खास ऑफर, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, बड्स पर बंपर डिस्काउंट

कंपनी ने कहा है कि Smart Upgrade टीवी खरीदने के लिए इस तरह का पहला प्रोग्राम है जिसे फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है. इससे कस्टमर्स अपने टीवी को कम कीमत पर अपग्रेड कर सकते हैं. 

Neo QLED में कटिंग-एज Quantum Matrix Technology Pro दिया गया है. ये पावरफुल Neural Quantum Processor 8K और एक रियल डेप्थ एनहेंसर दिया गया है. Samsung के 2022 Neo QLED TVs में स्मार्टर और इंटेलीजेंट फीचर और यूजर इंटरफेस दिया गया है. 

Advertisement

Frame TV में QLED टेक्नोलॉजी और एनहेंस्ड कॉन्ट्रास्ट दिया गया है. इसमें Quantum Dot टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसके अलावा इसमें Quantum Processor 4K, 4K AI अप स्केलिंग कैपिबिलिटी और स्पेसफिट साउंड दिया गया है. Crystal 4K UHD TV रेंज HDR एक्सपीरियंस के साथ आता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement