Advertisement

आपकी फोटोज, मैसेज और कॉन्टैक्ट नहीं कर पाएगा एक्सेस! ऑन करनी होगी फोन में ये सेटिंग

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए मेंटेनेंस मोड का नया फीचर जारी किया है. लेटेस्ट फीचर One UI 5 अपडेट का हिस्सा है, जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है. इसकी मदद से आप अपने फोन में मेंटेनेंस मोड ऑन कर सकते हैं, जिससे सर्विस के दौरान आपका डेटा कोई और एक्सेस नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं सैमसंग का ये फीचर किस तरह से काम करता है.

Samsung ने पेश किया नया फीचर, कोई और नहीं एक्सेस कर पाएगा आपका डेटा Samsung ने पेश किया नया फीचर, कोई और नहीं एक्सेस कर पाएगा आपका डेटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

कई बार स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर पर देते हुए प्राइवेसी का खतरा रहता है. इस बात का डर रहता है कि डिवाइस रिपेयर करने वाला शख्स अगर स्मार्टफोन की डिटेल्स एक्सेस कर लेगा तो क्या होगा. अपने स्मार्टफोन में मिल रहे एक फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने प्राइवेट डेटा को सेफ रख सकते हैं. सैमसंग ने इसके लिए नया फीचर इंड्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

इस फीचर की वजह से आपको सेंसिटिव डेटा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने इस फीचर को Maintenance Mode नाम दिया है, जो One UI 5 Beta का हिस्सा है. जल्द ही ये फीचर्स ज्यादातर यूजर्स को मिलने लगेगा, क्योंकि इसका ग्लोबल रोलआउट शुरू हो चुका है. 

क्या है इस फीचर का फायदा?

सैमसंग की मानें तो Maintenance Mode ऑन करने पर आपका डेटा सिक्योर जगह पर स्टोर हो जाएगा. इससे यूजर आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा. यानी फोन रिपेयर करने वाला शख्स आपके फोटोज, मैसेज, कॉन्टैक्ट तक नहीं पहुंच सकेगा. इससे उन यूजर्स को राहत मिलेगी, जो अपने पर्सनल डेटा को लेकर परेशान रखते हैं.

खासकर डिवाइस को मेंटेनेंस पर देने के बाद. Maintenance Mode एक अलग यूजर प्रोफाइल क्रिएट करता है, जिसमें ज्यादातर कोर ऐप्स नहीं होते हैं. इसमें फोटो, मैसेज और कॉन्टैक्ट्स जैसे जरूरी ऐप्स नहीं होंगे. ऐसे में डिवाइस रिपेयर करने वाला इसे यूज तो कर सकता है, लेकिन आपके डेटा तक पहुंच नहीं पाएगा. 

Advertisement

किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Maintenance Mode? 

फिलहाल इस फीचर को रोलआउट किया जा रहा है. लेटेस्ट फीचर Samsung One UI 5 का हिस्सा है. सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज को वन यूआई का अपडेट मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल तक ये फीचर्स ज्यादातर स्मार्टफोन्स को मिलेगा. 

कैसे काम करता है ये फीचर? 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Battery and Device Care के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको Maintenance Mode का ऑप्शन मिलेगा. आपको इसे ऑन करना होगा और स्मार्टफोन को रिबूट करना होगा. फोन रिबूट होने के बाद आपका डेटा लॉक हो जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement