Advertisement

Samsung ने एक बार फिर उड़ाया Apple का मजाक, iPad के ऐड पर ऐसे दिया जवाब

Samsung Mocks Apple: सैमसंग ने एक बार फिर ऐपल का मजाक उड़ाया है. इस बार कंपनी ने ऐपल के iPad Pro वाले ऐड को टार्गेट किया है. इस ऐड को लेकर लोगों ने ऐपल की काफी आलोचना की थी, जिसके बाद कंपनी ने माफी भी मांगी थी. अब सैमसंग ने अपने Galaxy Tab S9 सीरीज का ऐड बनाया है, जिसमें उन्होंने ऐपल को टार्गेट किया है.

Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

Apple ने अपने नए iPad Pro और iPad Air इस महीने ही लॉन्च किए हैं. लॉन्च के साथ ही Apple iPad Pro का Ad विवादों में आ गया. दरअसल, इस ऐड में Apple बहुत-सी चीजों को तोड़ी हुई एक मशीन दिखाई थी, जिसके आखिरी में iPad Pro दिखता है. ऐपल के इस ऐड की लोगों ने काफी आलोचना की.

चूंकि, इसमें बहुत-सी क्रिएटिव चीजों को क्रश करते हुए दिखाया गया था, जिसका लोगों ने विरोध किया. ऐपल ने भी अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी मांगी थी. वहीं सैमसंग ने अब इसके जवाब में एक नया ऐड बनाया है, जिसे UnCrush कहा है.

Advertisement

सैमसंग ने उड़ाया ऐपल का मजाक

Samsung ने इस वीडियो के साथ टैगलाइन इस्तेमाल की हम कभी भी क्रिएटिविटी को नष्ट नहीं करेंगे. सैमसंग पहले भी ऐसा कर चुका है. कंपनी ने कई मौकों पर ऐपल के ऐड का मजाक उड़ाते हुए एक नया ऐड क्रिएट किया है. सैमसंग ने इस ऐड में अपने टैबलेट को दिखाया है. 

Samsung ने अपने Ad में एक महिला को दिखाया है, जो एक टूटे हुए गिटार से म्यूजिक प्ले कर रही है. इसके लिए कंपनी ने Apple iPad Pro के ऐड जैसा ही सेट दिखाया है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F55 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत पर हुआ बड़ा खुलासा

जहां एक महिला चलते हुए आती है और एक टूटे हुए गिटार को उठाती है. इसके बाद वो Samsung Galaxy Tab S9 को एक म्यूजिक बुक की तरह इस्तेमाल करती है और म्यूजिक प्ले करती है. 

Advertisement

सैमसंग को भी टार्गेट कर रहे यूजर्स

इसके साथ ही साउथ कोरियन ब्रांड Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज को एक मैसेज 'क्रिएटिविटी क्रश नहीं की जा सकती है' के साथ दिखाता है. हालांकि, सैमसंग के ऐड से भी सभी लोग खुश नहीं हैं. कई यूजर्स ने इसमें भी खामी निकाली और सैमसंग की आलोचना की है. 

यह भी पढ़ें: Apple ने घटा दी iPad की कीमत, इतने हजार रुपये हुआ सस्ता, जानिए लेटेस्ट प्राइस

एक यूजर ने लिखा कि सैमसंग ने इस ऐड के लिए एक गिटार को तोड़ा है. कई यूजर्स ने सैमसंग को टार्गेट किया है. कुछ ने लिखा है कि सैमसंग की क्रिएटिविटी ऐपल पर निर्भर करती है. वहीं कुछ एक ने लिखा कि सैमसंग का कैमरा भी क्रिएटिव होता है. इसके साथ ही यूजर ने चांद की फेक जूम फोटो वाली कंट्रोवर्सी को पोस्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement