Advertisement

Galaxy S21 का ये फीचर अब इन पुराने सैमसंग स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा

Samsung Galaxy S21 सीरीज के खास फीचर्स अब कुछ पुराने Galaxy फ्लैगशिप सीरीज में भी दिया जाएगा. अपडेट जारी हो चुका है.

Galaxy S21 Ultra Galaxy S21 Ultra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • Samsung Galaxy सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा OneUI 3.1 अपडेट
  • Galaxy S21 सीरीज में दिए गए कुछ खास फीचर्स अब पुराने स्मार्टफोन्स में मिलेगा.

Samsung के लेटेस्ट One UI 3.1 का अपडेट अब कई कई मिड रेंज और पुराने Galaxy स्मार्टफोन्स को भी मिलने वाला है. इसमें कई नए फीचर्स दिए गए है. One UI 3.1 को Samsung Galaxy S21 के साथ लॉन्च किया गया था. जिसके बाद ये हमें Galaxy S20, Note 20 Series पर देखने को मिला था. 

इसके बाद इस अपडेट को सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip, Z Fold 2 और Galaxy Fold में दिया गया था. One UI 3.1 का अपडेट सैमसंग के 2019 के फ्लैगशिप फोन Galaxy S10, Note 10 और कुछ A-Series स्मार्टफोन्स के 2019 और 2020 के मॉडल्स पर भी दिया जा रहा है. 

Advertisement

One UI 3.1 अपडेट में कैमरा के नए फीचर्स दिए गए है. इसके अलावा इसमें मल्टी-माइक्रोफोन रिकार्डिंग, आई-कम्फर्ट शिल्ड, प्राइवेट शेयर और गैलेक्सी बड्स के लिए ऑटो स्विच दिया गया है. इस अपडेट में सिंगल टेक फीचर को इम्प्रूव किया गया है. जिससे ये फोन के कैमरे से ऑटोमैटिकली फोटो और वीडियो फॉर्मेट को रिकार्ड करता है. 

इसके अलावा इसमें एक ऑबजेक्ट इरेजर टूल भी दिया गया है. जिससे एक टैप से फोटो से किसी ऑबजेक्ट को हटाया जा सकता है.

इस अपडेट में Galaxy S20 series, S20 FE, Note20 series, Z Fold2, Z Flip 5G को मल्टी-माइक रिकार्डिंग फीचर दिया गया है. जिसे वीडियो के प्रो मोड से ऐक्सेस किया जा सकता है. ये फोन के माइक के साथ-साथ कनेक्टेड ब्लूटूथ डिवाइस जैसे गैलेक्सी बड्स के माइक से भी ऑडियो रिकार्ड करता है. ये फीचर Galaxy S21 सीरीज में दिया या है. 

Advertisement

इस अपडेट में सैमसंग का आई-कम्फर्ट शील्ड दिया गया है. जो फोन के ब्लू लाइट को दिन भर ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता रहता है. जिससे रात को आसानी से सोने में मदद मिलती है.

प्राइवेट शेयर से आप फोटो से लोकेशन जैसे मेटा डेटा को हटा कर शेयर कर सकते है. इससे ये भी कंट्रोल कर सकते है कोई फाइल दूसरे साइड कब तक रहेगी. ऑटो स्विच आपको अपने गैलेक्सी बड्स प्रो, लाइव और बड्स+ ईयरफोन्स के साथ एक गैलेक्सी डिवाइस से दूसरे में स्विच करने में मदद करता है.

इन सैमसंग स्मार्टफोन्स को मिलेगा लेटेस्ट One UI 3.1 का अपडेट


Galaxy S20 series
Galaxy Note20 series
Galaxy Z Flip 4G and 5G
Galaxy Z Fold2
Galaxy S10 series
Galaxy Note10 series
Galaxy Fold
Galaxy A71
Galaxy A51
Galaxy A90
Galaxy A80
Galaxy A70
Galaxy A50
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement