Advertisement

Samsung ने लॉन्च किए कई Smart TV, OLED स्क्रीन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Samsung OLED TV: सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी नई टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है. ब्रांड ने आखिरकार भारत में OLED टीवी लॉन्च किया है. नए टीवी 55-inch, 65-inch और 77-inch स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे. हालांकि, कंपनी ने सभी स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया है. ऑनलाइन मार्केट में ये टीवी सिर्फ सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

Samsung OLED TV सीरीज हुई लॉन्च Samsung OLED TV सीरीज हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Samsung ने साल 2023 का अपना OLED टीवी का लाइन-अप लॉन्च कर दिया है. नए लाइन-अप में कंपनी ने S90C और S95C टीवी लॉन्च किए हैं. सैमसंग ने जानकारी दी है कि नए टीवी मेड इन इंडिया हैं. यानी इन टीवी को कंपनी ने भारत में असेंबल किया है. कंपनी साल 2020 में भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है. 

ये पहला मौका है जब सैमसंग ने भारत में OLED टीवी लॉन्च किया है. अभी तक कंपनी भारत में QLED टीवी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स रेंज में ऑफर कर रही थी. आइए जानते हैं सैमसंग के लेटेस्ट टीवी की कीमत और खास फीचर्स. 

Advertisement

Samsung OLED TV की कीमत 

LG और Sony लंबे समय से भारतीय बाजार में अपने OLED टीवी बेच रहे हैं. अब इस लिस्ट में सैमसंग भी शामिल हो गया है. ब्रांड ने OLED टीवी की दो रेंज- S90C और S95C लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को 55-inch, 65-inch और 77-inch का स्क्रीन साइज मिलता है. सैमसंग ने सभी टीवी की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. 

हालांकि, नए OLED टीवी की कीमत 1,69,990 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही टीवी रेंज ऑनलाइन मार्केट में सिर्फ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद होंगे. ऑफलाइन मार्केट में ये टीवी सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर मिलेंगे. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung S90C और S95C TV दोनों ही सीरीज OLED पैनल के साथ आती हैं. ये डिवाइस HDR सर्टिफाइड हैं. सैमसंग ने इनमें Neural Quantum प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. सीरीज 4K अपस्केलिंग के साथ आते हैं. कंपनी की मानें तो ये प्रोसेसर लगातार स्क्रीन पर विजुअल को स्कैन करता रहता है, जिससे उन्हें 4K में दिखाया जा सके. 

Advertisement

नया टीवी EyeComfort मोड के साथ आता है, जिससे आंखों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके अलावा टीवी में Dolby Atmos और OTS का भी सपोर्ट मिलता है. गेमिंग के लिए इसमें हाई फ्रेम रेट दिया गया है. दोनों ही टीवी सीरीज 144Hz रिफ्रेश रेट वाले पैनल के साथ आते हैं. 

इसमें गेमिंग कंसोल का सपोर्ट भी मिलता है. यानी आप 144Hz रिफ्रेश रेट का फायदा किसी गेमिंग कंसोल पर मिलेगा. इसमें टॉप चैनल ऑडियो मिलता है. टीवी में 6 स्पीकर दिए गए हैं. इसके साथ ही टीवी में Q Symphony मोड मिलता है, जो टीवी के स्पीकर को साउंडबार से सिंक करता है. इससे यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement