Advertisement

Samsung ने लॉन्च किए अनोखे स्नीकर्स, जूतों से कंट्रोल होगा आपका फोन

Samsung ने अपने नए स्नीकर्स को इंट्रोड्यूस किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इन स्नीकर्स की मदद से आप अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. इन्हें आपको अपने फोन से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आप अलग-अलग मूव करके आपने फोन को कंट्रोल कर पाएंगे. ये स्नीकर्स लिमिटेड हैं. आइए जानते हैं Samsung Shortcut Limited Edition Sneaker की खास बातें.

Samsung ने लॉन्च किए स्नीकर्स Samsung ने लॉन्च किए स्नीकर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया हो रहा है. खासकर कनेक्टेड डिवाइसेस का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है. यानी ऐसे डिवाइसेस जो एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं. जैसे आपके ईयरबड्स और स्मार्टवॉच, जो फोन से जुड़े हुए होते हैं और फोन के कई फीचर्स को आप इनकी मदद से कंट्रोल कर सकते हैं. 

इस क्रम में अब एक और वियरेबल जुड़ गया है. सैमसंग ने ऐसे स्नीकर्स (जूते) लॉन्च किए हैं, जो आपके फोन से कनेक्टेड होंगे. इन स्नीकर्स की मदद से आप स्मार्टफोन को कंट्रोल भी कर सकेंगे. आइए जानते हैं इस डिवाइस की खास बातें. 

Advertisement

क्या है Samsung Sneakers में खास?

इस हफ्ते Samsung ने Shortcut को लॉन्च किया है, जो एक लिमिटेड एडिशन स्नीकर है. इन स्नीकर को Cheil Benelux, Elitac Wearables, Bruut Amsterdam और स्नीकर डिजाइन Roel van Hoff के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है. 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया QLED 4K TV

इन स्नीकर्स में कुछ खास सेंसर दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप फोन को कंट्रोल कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपके स्नीकर्स को सैमसंग फोन से कनेक्ट होना जरूरी है. कंपनी की मानें, तो आप मूनवॉक करके फोन कॉल कर सकते हैं या फिर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. 

पांच अगल-अगल मूवमेंट्स का इस्तेमाल करने पर पांच एक्शन पर परफॉर्म किया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि ये एल्गोरिद्म बहुत ही स्मार्ट है और मोशन रिकॉग्निशन बहुत ज्यादा एकुरेट है. इन स्नीकर्स को पॉपुलर डिजाइनर Roel van Hoff ने डिजाइन किया है, जो गैलेक्सी और यूनिवर्स से प्रेरित है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54 5G हुआ सस्ता, अब इतने में मिलेगा 108MP कैमरे वाला फोन

कहां से खरीद सकते हैं आप? 

Samsung के लिमिटेड एडिशन स्नीकर्स सेल के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कंपनी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ 6 यूनिट्स ही तैयार की हैं, जो नीदरलैंड में उनके मेंबर्स पैन बेस के लिए है. फैंस इस कॉन्टेस्ट में Samsung Members ऐप के जरिए हिस्सा ले सकते हैं. 9 जुलाई तक इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं, 15 जुलाई का विनर की घोषणा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement