Advertisement

Samsung ने जारी किया Android 12 अपडेट, इन स्मार्टफोन्स में आज से ही मिलेगा

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए Android 12 बेस्ड OneUI 4 अपडेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी योग्य डिवाइसेज की लिस्ट भी जारी की है.

OneUI 4 OneUI 4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • Galaxy S21 सीरीज में आज से मिलेगा OneUI 4
  • OneUI 4 Android 12 पर बेस्ड है, मिलेगी बेहतर सिक्योरिटी

साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैनसंग ने अपने नए मोबाइल ओएस वर्जन पेश कर दिया है. कंपनी ने OneUI 4 के बारे में अपने ऑफिशियल ब्लॉग में बताया है. 

Samsung One UI 4 को Android 12 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. आप सब को पता ही होगा कि Android 12 गूगल का लेटेस्ट वर्जन का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. 

सैमसंग के मुताबिक One UI 4 को सबसे पहले Galaxy S21 सीरीज में दिया जाएगा. इनमें Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स में आज से ही OneUI 4 डाउनलोड किए जा सकते हैं. 

Advertisement

आने वाले समय में ये किन किन स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा ये हम आपको बताते हैं. लेकिन इससे पहले ये जान लीजिए कि सैमसंग के इस नए वर्जन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या खास है. 

सैमसंग ने कहा है कि OneUI 4 में कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स, प्राइवेसी फीचर्स और सैमसंग के इकोसिस्टम का ऐक्सेस यूजर्स को एक अलग अनुभव देगा. इसमें आपको नए कलर पैलेट्स मिलेंगे, मेन्यू, बटन, स्क्रीन आइकॉन से लेकर कस्टमाइजेशन फीचर्स को पहले से बेहतर किया गया है. 

विजेट्स पहले से ज्यादा कस्टमाइजेशन फीचर्स दिए गए हैं. प्राइवेसी फ्रंट पर कंपनी ने कहा है कि बिना मजबूत सिक्योरिटी के प्राइवेसी नहीं हो सकती है, इसलिए OneUI 4 में सैमसंग लेटेस्ट प्राइवेसी सिक्योरिटी फीचर्स लेकर आ रहा है.  

कोई भी ऐप आपका कैमरा या माइक्रोफोन ऐक्सेस कर रहा है तो आपको नए प्राइवेसी डैशबोर्ड में सबकुछ दिखाया जाएगा. प्राइवेसी सेटिंग्स को सिंपल किया गया है और  इसे कंट्रोल और मॉनिटर भी आसानी से किया जा सकेगा. 

Advertisement

One UI 4 के जरिए कंपनी अपने इकोसिस्टम पर भी फोकस करना चाहती है. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए गूगल जैसी कई कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप किया गया है, ताकि लोगों को सीमलेस एक्स्पीरिएंस मिल सके. 

Samsung One UI 4 कब से होगा उपलब्ध?

सैमसंग के मुताबिक Galaxy S21 सीरीज में Android 12 बेस्ड OneUI 4 को 15 नवंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके बाद जल्द ही पुराने Galaxy S सीरीज में इसका अपडेट मिलेगा. 

कंपनी ने कहा है कि जल्द ही Galaxy Z सीरीज में भी नया अपडेट दिया जाएगा. पुराने नोट सीरीज में भी अपडेट दिया जाएगा. Galaxy A सीरीज में भी जल्द नया अपडेट मिलेगा. 

सैमसंग ने कहा है कि बाद में इन स्मार्टफोन्स में भी One UI 4 का अपडेट दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी Galaxy Watch सीरीज के लिए भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रही है. 

Galaxy S20, S20+, S20 Ultra, S20 FE, Note20, Note20 Ultra, S10, S10e, S10+, S10 5G, Note10, Note 10+, Galaxy Fold, Z Fold3, Z Flip3, Z Fold2, Z Flip, Z Flip 5G, Galaxy A82 5G, A72, A52, A52 5G, A52s 5G, A42 5G, and Galaxy Tab S7 और Tab S7+
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement