Advertisement

Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ लॉन्च हुए नए AI फीचर्स, मिलेगा नेक्स्ट लेवल यूजर्स एक्सपीरियंस

Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra Samsung Galaxy S25 Ultra
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

Samsung ने कई लीक्स और रेंडर्स के बाद अपनी Samsung Galaxy S25 सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के साथ कंपनी ने नए AI फीचर्स का भी ऐलान किया है, जिससे यूजर्स एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा. इन फीचर्स की मदद से कंपनी का फोकस डिवाइसेस में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेशन करना है. 

Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ कई वैरायटी के AI Tools को पेश किया है, जिन्हें खासतौर से काम को सिंपल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. जहां बीते साल Circle to Search को पेश किया था और अब इसका अपडेट वर्जन दिया गया है. 

Advertisement

लेटेस्ट सपोर्ट के बाद ये AI फीचर अब स्क्रीन पर से फोन नंबर, ईमेल्स और URLs को पहचान सकेगा. Google के AI प्लेटफॉर्म Gemini की तरफ से Samsung, Google को इंटीग्रेशन प्रोवाइड कराया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स इवेंट्स को शेड्यूल कर सकेंगे या फिर फोटोज के साथ विशेष लोकेशन को सेंड कर सकेंगे, इसके लिए सिर्फ एक नेचुरल कमांड देनी होगी. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स, 7 साल तक मिलेगा अपडेट

आ गया Audio Eraser टूल 

Samsung के लेटेस्ट हैंडसेट के साथ Audio Eraser को भी लॉन्च किया गया है, इसकी मदद से यूजर्स बैकग्राउंड साउंड को रिमूव कर सकेंगे. Audio Eraser की मदद से यूजर्स हवा की आवाज और शोर आदि को वीडियो में से रिमूव कर सकेंगे. 

Samsung Galaxy S25 सीरीज यूजर्स को लॉक स्क्रीन पर भी नए ऑप्शन मिलेंगे. इसकी मदद से यूजर्स मोबाइल के लॉक रहते हुए भी स्क्रीन पर जरूरी अपडेट और नोटिफिकेसन्स आदि देख सकेंगे. ऐसे में यूजर्स का काम प्रभावित नहीं होगा. यह फीचर खासतौर से नौकरी वालों के लिए यूजफुल होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge से उठा पर्दा, Apple iPhone 17 Air से होगी टक्कर, ये होंगे फीचर्स

Samsung Galaxy S25 सीरीज में तीन फोन लॉन्च हुए 

Samsung Galaxy S25 सीरीज के तहत तीन हैंडसेट को लॉन्च किया है. इनके नाम Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Ultra है. इस सीरीज की शुरुआती कीमतत 80,999 रुपये है. आइए Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफेकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं. 

Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 Inch का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है, इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है. 

Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा 

Samsung Galaxy S25 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप लेंस है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है. इसके अलावा  50MP ultra-wide लेंस दिया है. 50MP 10x telephoto कैमरा और 10MP लेंस दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement