Advertisement

Nokia को टक्कर देगा Saregama Carvaan, लॉन्च किया गजब के फीचर वाला फोन, बहुत कम है कीमत

Saregama Carvaan Mobile Price: बजट सेगमेंट आपने अभी तक नोकिया और कुछ दूसरे ब्रांड्स के फोन देखे होंगे. अब Saregama Carvaan ने फोन लॉन्च किया है, जो प्री-लोडेड सॉन्ग्स के साथ आता है. फीचर फोन मार्केट में नोकिया का दबदबा है और Saregama Carvaan ने एक नई अप्रोच के साथ बजट फोन लॉन्च किया है.

Saregama Carvaan ने लॉन्च किया सस्ता फोन Saregama Carvaan ने लॉन्च किया सस्ता फोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

Saregama Carvaan ने फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने एक की-पैड फोन लॉन्च किया है. लेटेस्ट डिवाइस एक अफोर्डेबल प्रोडक्ट है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. अगर आप गानों के शौकीन हैं, तो यह फीचर फोन आपको पसंद आ सकता है. इसमें आपको 1500 प्री लोडेड सॉन्ग्स मिलेंगे, जो किसी दूसरे फीचर फोन में नहीं आते हैं. 

सारेगामा कारवां का नाम आपने अभी तक फोन सेगमेंट में नहीं सुना होगा. इससे पहले तक कंपनी डिजिटल MP3 प्लेयर लॉन्च कर चुकी है. यह पहला मौका है जब ब्रांड ने एक फोन लॉन्च किया है. आइए जानते हैं Saregama Carvaan के लेटेस्ट फीचर फोन की खास बातें. 

Advertisement

Saregama Carvaan Mobile की कीमत और सेल 

कीमत के हिसाब से इसा मुकाबला नोकिया के फीचर्स फोन्स से होगा, लेकिन कंपनी इसे अलग अप्रोच के साथ लॉन्च किया है. इस हैंडसेट को आप Amazon, Flipkart के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है.

इसके 2.4-inch के स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 2490 रुपये है, जबकि 1.8-inch स्क्रीन वाला वेरिएंट 1990 रुपये में आता है. इसे आप तीन कलर वेरिएंट Classic Black, Royal Blue और Emerald Green में खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Saregama Carvaan Mobile में दो स्क्रीन ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको 2.4-inch और 1.8-inch डिस्प्ले का ऑप्शन मिलेगा, जो 240 x 320 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 0.3MP का है. इसमें LED टॉर्च मिलता है.

Advertisement

कीपैड फीचर फोन में MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 32MB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप 8GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है.

Carvaan Mobile में 1500 गाने प्री-लोडेड मिलते हैं. इन गानों को आप बिना इंटरनेट के प्ले कर सकते हैं. इसमें आपको मल्टी लैंगवेज सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो और ब्लूटूथ समेत दूसरे फीचर्स मिलते हैं. फोन कॉल रिकॉर्डिंग और गेम सपोर्ट के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement