Advertisement

ऑटो-पायलट फीचर वाली AI कार लेकर Shark Tank में आया शख्स, BoAt CEO ने कहा- कहीं नौकरी कर लो

Shark Tank India के तीसरे सीजन में हमें कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक पिचर ने हाइड्रोजन पावर वाली AI कार को पेश किया. वैसे तो पेश की गई कार एक प्रोटोटाइप थी, जिसमें अभी बहुत सा काम होना बाकी है. इस कार से एक तरफ शार्क्स इंप्रेस भी हुए और दूसरी तरफ उन्होंने पिचर को काफी कुछ सिखाया भी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Shark Tank (AI Car) Shark Tank (AI Car)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

Shark Tank India के तीसरे सीजन का लेटेस्ट एपिसोड लाइव हो चुका है. इसकी शुरुआत Pizzeria ब्रांड की पिच से होती है. हालांकि, शार्क Pizzeria के काम और प्रॉफिट के तरीकों से बहुत खुश नहीं होते हैं. इसके बाद नंबर आता AI फीचर वाली भारत की पहली हाइड्रोजन कार. 

हर्षल महादेव अपनी कार का प्रोटोटाइप लेकर आए थे. उन्होंने खुद को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हाइड्रोजन बेस्ड वीइकल मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप का फाउंडर बताया. हर्षल ने अपनी कार को महज 18 महीनों में ही घर के पीछे मौजूद गैरेज में तैयार किया था. 

Advertisement

कितने का दिया ऑफर?

उन्होंने अपनी कंपनी की 4 परसेंट की इक्विटी के लिए 2 करोड़ रुपये का निवेश मांगा. कार की बात हो तो टेस्ट ड्राइव बनती ही है. इसके साथ ही अनुपम, विनीता और नमिता हर्षल के साथ कार में सवार होते हैं और निकल पड़ते ही उसकी टेस्ट ड्राइव के लिए. सभी शार्क कार के इनोवेशन से काफी खुश थे. 

ये भी पढ़ें- फ्री में देख सकते हैं Shark Tank India, इस कंपनी ने निकाला गजब का ऑफर

इसके बाद हर्षल ने कार बनाने के अपने सफर की जानकारी दी. हालांकि, शार्क्स को कार का मार्केट काफी ज्यादा समझ नहीं आया, क्योंकि इन टेक्नोलॉजी के साथ कई दूसरे ब्रांड्स पहले से मौजूद हैं. जहां कुछ ने हर्षल को AI और हाइड्रोजन कार दोनों पर अलग-अलग फोकस करने की बात कही. 

Advertisement

अमन ने क्या कहा?

हर्षल की कार से सभी शार्क काफी इंप्रेस हुए, लेकिन उन्हें कोई इन्वेस्टमेंट नहीं मिला. इसकी वजह रही हर्षल का मार्केट को लेकर क्लियर नहीं होना. अनुपम ने पिचर से पूछा कि आप कार की असेंबली लाइन कैसे तैयार करेंगे और अपनी कार को ब्रांड आउट कैसे करेंगे.

ये भी पढ़ें- Shark Tank में कोहली की तरह WHOOP बैंड पहने दिखे OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल, क्या है इसमें खास?

वहीं अमन गुप्ता ने हर्षल से कहा, 'आप अच्छे आदमी हैं, लेकिन एक ब्रांड या बिजनेस नहीं बना सकते हैं. प्लीज आप जाकर कहीं और नौकरी कर लो, अपनी एक्सपर्टीज से दूसरे ब्रांड्स की मदद करिए. आपने इसमें 8 से 9 साल लगाए हैं, प्लीज कुछ और कर लो, मैं इससे बाहर हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement