Advertisement

रास्ता बताएगा और एक्सीडेंट से भी बचाएगा यह Smart Helmet, Shark Tank India में मिले इतने लाख रुपये

Shark Tank India में कई ऐसे प्रोडक्ट देखने को मिले हैं, जो हमारी लाइफ को काफी आसान बना सकते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट स्मार्ट हेलमेट है, जिसमें दो शार्क्स Namita Thappar और Aman Gupta ने इन्वेस्ट किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स और कितना मिला Altor को इन्वेस्टमेंट.

Smart helmet Altor Smart helmet Altor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • Altor ने शोकेस किया था स्मार्ट हेलमेट
  • नेविगेशन से लेकर कॉल तक कर सकेंगे
  • Shark Tank में मिला कंपनी इन्वेस्टमेंट

Shark Tank India में कई कंपनियों को इन्वेस्टमेंट मिली तो कई प्रोडक्ट को नई पहचान मिली है. इस शो में आने के बाद कई ऐसे प्रोडक्ट्स की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है, जिनके बारे में लोग पहले कम जानते थे. वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी प्रोडक्ट इस शो में आए हैं, जिसमें यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे. ऐसा ही एक गैजेट Altor हेलमेट है, जिसे शो में अच्छा इन्वेस्टमेंट मिला है. 

Advertisement

क्या है प्रोडक्ट? 

Altor स्मार्ट हेलमेट कंपनी है, जिसने अपने प्रोडक्ट को सिक्योरिटी और सेफ्टी दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इस हेलमेट में आपको स्पीकर, माइक्रोफोन, स्वाइप पैड, स्विच, सेंसर मिलते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट को तीन वर्जन Lite, Pro और Ultra में ऑफर करती है. यह फीचर सिक्योरिटी और सेफ्टी दोनों के लिए जरूरी है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

मिलते हैं कई फीचर्स

Altor स्मार्ट हेलमेट में आपको बेहतर सेफ्टी मोड मिलता है. यह हेलमेट आपको बताएगा कि आपने ठीक से इसे पहना है या नहीं और इसके फंक्शन को आप तभी यूज कर पाएंगे कि जब इसे ठीक से पहना होगा. इसमें गेस्चर और टच फीचर भी मिलता है. यानी आपको कई फीचर्स को यूज करने के लिए अपने फोन की जरूरत नहीं होगी. बल्कि आप इस हेलमेट की मदद से कई काम कर सकेंगे. 

Advertisement

इसमें आपको कॉल रिजेक्ट और एक्सेप्ट करने का फीचर मिलता है. साथ ही यूजर्स को नोटिफिकेशन और मैसेज भेजने की भी सुविधा मिलेगी. इसमें आप गूगल असिस्टेंट भी यूज कर सकते हैं. रास्ता देखने के लिए आपको मैप की जरूरत भी नहीं होगी. बल्कि इस हेलमेट में आपको ऑडियो नेविगेशन का फीचर मिलता है. 

इसके अलावा डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीकर, इमरजेंसी SOS, एक्सिडेंट डिटेक्शन और अलर्ट फीचर के साथ आता है. स्मार्ट हेलमेट को आप 10 से 40 घंटे तक यूज कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो बेहतर एक्सपीरियंस के लिए OTA अपडेट जारी किए जाएंगे. ध्यान दें इसका एक्सिडेंट डिटेक्शन फीचर फिलहाल बीटा फेज में है. 

कितना मिला है इन्वेस्टमेंट? 

इस प्रोडक्ट को Shark Tank India में पेश किया गया था. जहां कंपनी को 7 परसेंट इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये मिलेगा. हालांकि, फिलहाल आप इस प्रोडक्ट को खरीद नहीं सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर यह डिवाइस सोल्ड आउट नजर आ रहा है. इस कंपनी में नमिता थापर और अमन गुप्ता ने इन्वेस्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement