Advertisement

Shark Tank India में एक खास तरह के कार्ड को मिला भरपूर पैसा, इंस्टाग्राम से कमाई का बनेगा जरिया

Shark Tank India: Instagram पर कमाई के लिए यूजर्स ढेरों रील्स और वीडियो बनाते हैं. Wyld प्लेटफॉर्म की मदद से सिर्फ 1 हजार फॉलोअर की मदद से आप ढेर सारा कैशबैक रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ शॉपिंग और फूड ऑर्डर करना होगा. बुधवार की रात Shark Tank India शो में Wyld के बारे में डिटेल्स में बताया और कमाई का तरीका भी बताया.

Shark Tank Shark Tank
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

Shark Tank India: सोशल मीडिया ऐप Instagram की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इस पर कमाई के लिए काफी फॉलोअर की जरूरत है, जिसके लिए बहुत से लोग कड़ी मेहनत करते हैं. आज आपको Instagram पर कमाई करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. Shark Tank India में WYLD नाम का स्टार्टअप सामने आया, जो आपको अच्छा कैशबैक दे रहा है.  

Advertisement

दरअसल, WYLD नाम के स्टार्टअप ने Shark Tank India में प्रजेंटेशन दी.Wyld एक शॉपिंग कार्ड है, जो Visa पर बेस्ड है. इसका वर्चुअल वर्जन भी है, जिसे ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. Wyld की मदद से शॉपिंग और फूड ऑर्डर पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट रिसीव कर सकते हैं. अपनी प्रजेंटेशन के दौरान Wyld में दिखाया कि कैसे 1000 रुपये की शॉपिंग पर 600 रुपये का कैशबैक मिला. 

Instagram से कैसे होगी कमाई 

WYLD की प्रजेंटेंशन के लिए तीन लोग आए, जिसमें CEO और COO भी शामिल थे. इस पिचिंग के दौरान उन्होंने बताया एक Instagram पोस्ट की मदद से आप ढेर सारा कैशबैक ले सकते हैं. इसके लिए Instagram पर मिनिमम 1,000 फॉलोवर होने चाहिए. आखिर में WYLD ने Shaadi.com के CEO Anupam Mittal के साथ डील पक्की की.  इसमें 75 लाख रुपये पर 1.50% Equity का ऑफर है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः आप भी यूज करते हैं Paytm, तो FasTAG से लेकर वॉलेट तक अब नहीं मिलेंगी ये सर्विसेस, RBI का बड़ा एक्शन 

80 प्रतिशत तक मिलेगा कैशबैक 

WYLD एक ऐप बेस्ड प्लेटफॉर्म है. यह IOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इस ऐप में यूजर्स को मैक्सिमम 80 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए WYLD डेवलपर ने एक Algorhythm तैयार किया है. क्रेडिट स्कोर की तरह इसमें एक Wyld Score है, जो पोस्ट की रीच के हिसाब से कैशबैक तय करता है. 

को-फाउंडर ने बताया कि जिनका 900 से 1000 का स्कोर है, तो WYLD उन्हें 100 पर्सेंट कैशबैक पोस्ट और 80% कैशबैक स्टोरीज पर देगा. यह जानकारी Shark Tank India में दी. 

Wyld कैसे करता है काम 

Wyld पर कमाई की कुछ शर्ते भी हैं. पहले तो यह एक ऐप बेस्ड प्लेटफॉर्म है. लॉगइन करने और सभी अप्रूवल मिलने के बाद यूजर्स  बैंक से इस पर रुपये वॉलेट में डालने के बाद. इसके बाद WYLD पार्टनर स्टोर से शॉपिंग और फूड ऑर्डर की फोटो क्लिक करें और उन्हें Instagram पर पोस्ट कर दें. इस दौरान WYLD App से पेमेंट करना होगी. पेमेंट करने के कुछ देर बाद ही कैशबैक रिफ्लेक्ट करने लगेगा. इस कैशबैक से कहीं भी शॉपिंग और फूड डिलिवरी की जा सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Elon Musk के रोबोट का नया कमाल, इंसानों के जैसे किया ये काम, पहले कर चुका है सूर्य नमस्कार 

Wyld की क्या है शर्त? 

Wyld के लिए कुछ शर्तें भी हैं. इसमें यूजर्स एक महीने में एक ब्रांड की 2 पोस्ट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर समझें तो Lenskart के एक महीने में दो से ज्यादा पोस्ट नहीं कर सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement