Advertisement

Sharp ने भारत में लॉन्च किए नए Air Purifier, वॉशिंग मशीन और फ्रिज, इतनी है कीमत

Sharp Air Purifier Price: शार्प ने अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन नए एयर प्यूरीफायर्स के साथ सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन और सिंगल व डबल डोर रेफ्रिजरेटर्स को लॉन्च किया है. इन प्रोडक्ट्स को आप आकर्षक कीमत पर खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Sharp ने भारत में लॉन्च किए तीन नए एयर प्यूरीफायर Sharp ने भारत में लॉन्च किए तीन नए एयर प्यूरीफायर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

Sharp ने भारतीय बाजार में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने PureFit सीरीज के एयर प्यूरीफायर, PureWave सीरीज की सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन और सिंगल व डबल डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया है. कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स भारत में प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे.

Sharp इन प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर भी दे रही है. साथ ही कंपनी अपने किचन अप्लायंस पर भी आकर्षक गिफ्ट ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं कंपनी के लेटेस्ट एयर प्यूरीफायर, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजेटर की कीमत. 

Advertisement

कितनी हैं कीमतें? 

शार्प ने तीन एयर प्यूरीफायर्स को लॉन्च किया है. PureFit FX-S120 की कीमत 51,999 रुपये है. वहीं PureFit FP-S42M-L की कीमत 24,990 रुपये है, जबकि PureFit FP-S40M-T/W को कंपनी ने 19,990 रुपये में लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: MacBook Air M1 पर बंपर डिस्काउंट, Amazon Sale में मिल रहा ऑफर

Sharp PureWave वॉशिंग मशीन की कीमत 9,500 रुपये से शुरू हो रही है. जबकि कंपनी के सिंगल और डबल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत 14,990 रुपये से शुरू हो रही है. फेस्टिवल ऑफर के तहत कंपनी किचन ऐप्लिकेशन पर एक्सक्लूसिव गिफ्ट्स दे रही है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Sharp PureFit एयर प्यूरीफायर में Plasmacluster टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें पॉजिटिव और निगेटिव आयन्स का कॉम्बिनेशन हवा में मौजूद प्रदूषण को खत्म करता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से हवा में मौजूद एलर्जी और बदबू को भी दूर किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रदूषण बढ़ने से पहले कर लें तैयारी, ये हैं बजट Air Purifiers

फिल्टरेशन के लिए ये एयर प्यूरीफायर ट्रिपल फिल्टरेशन सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. इसमें इलेक्ट्रोस्टैटिक HEPA, एक्टिवेटेड कार्बन और फाइन मेश प्री-फिल्टर का यूज किया गया है. इसकी वजह से आपको धूल, बदबू और दूसरे हानिकारक कणों से मुक्ति मिलती है. 

नए एयर प्यूरीफायर में कंपनी ने Coanda एयर फ्लो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे घर के हर कोने में हवा पहुंचती है. इसमें आपको 6 मोड्स दिए गए हैं, जिसमें क्वाइट मोड भी मौजूद है. इसका इस्तेमाल करके आप शांति से सो सकेंगे. इनमें आपको एयर क्वालिटी मॉनिटर भी मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement