Advertisement

एयर पॉल्यूशन से बचाएगा ये देसी Helmet, कमाल के हैं फीचर्स, इतने रुपये है कीमत

Air Purifier Helmet Price: शहरों की बिगड़ती आबोहवा को देखते हुए नए प्रोडक्ट्स मार्केट में आने लगे हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Anti Pollution Helmet है. इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये हेलमेट क्या काम करता होगा. एक देसी स्टार्टअप कंपनी Shellios ने एंटी-पॉल्यूशन हेलमेट तैयार किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

पॉल्यूशन से राहत दिलाएगा ये देसी हेलमेट पॉल्यूशन से राहत दिलाएगा ये देसी हेलमेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

दिल्ली-NCR और आसपास के दूसरे कई शहरों में पॉल्यूशन का लेवल तेजी बढ़ रहा है. कई इलाकों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) स्तर 600 तक पहुंच गया है. ऐसे में पॉल्यूशन से बचने के लिए लोग मास्क और घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप बाइक राइड करते हैं, तो इस स्थिति में सिर्फ मास्क ही आपके पास ऑप्शन बचता है. 

Advertisement

मगर ये कितना असरदार होगा? बाइक राइडर्स के लिए एक देसी स्मार्टअप ने सही प्रोडक्ट निकाला है. बाइक पर हेलमेट पहनना तो जरूरी है ही. क्या हो अगर कोई आपके हेलमेट में ही एयर प्यूरीफायर लगा दें? हम जिस प्रोडक्ट पर चर्चा कर रहे हैं उसमें हेलमेट में मास्क नहीं लगा, बल्कि पूरा एयर प्यूरीफायर सेटअप लगा है. 

क्या हैं इसके फीचर्स? 

दरअसल, Shellios नाम का एक ब्रांड ऐसे हेलमेट बेच रहा है, जो एयर प्यूरीफायर के साथ आते हैं. कंपनी की मानें तो उनके हेलमेट में H13 Grade HEPA फील्टर का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं इसमें एक ब्लोअर फैन भी लगा है, जो बेहतर हवा हेलमेंट के अंदर पहुंचाने में मदद करता है.

हेलमेट को अलग से पावर सप्लाई भी मिलती है, जिसे आप रिचार्ज भी कर सकते हैं. यानी आप हेलमेट को चार्ज करेंगे, जिससे उसमें लगा एयर प्यूरीफायर काम करेगा और आपको बेहतर हवा मिलेगी.

Advertisement

कंपनी की मानें तो डिवाइस 99 परसेंट से ज्यादा PM 2.5 पार्टिकल्स को साफ कर सकता है. बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. ब्रांड का दावा है कि NABL सर्टिफाइड लैब टेस्ट में पाया गया है कि हेलमेट में एयर पॉल्यूशन का स्तर 80 परसेंट तक कम हो जाता है. 

कितनी है कीमत और कहां से खरीद सकते हैं? 

भारत में इस प्रोडक्ट को खरीदने वाले यूजर्स को 1 साल की वारंटी मिलेगी. इसे आप M और L दो साइज में खरीद सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे माइक्रो USB पोर्ट की मदद से चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत 4500 रुपये है और आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement