Advertisement

आम आदमी को लगेगा झटका! जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स, ये है वजह

Smartphones Price get High: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, अब नए स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा हो सकता है. दरअसल, चिपसेट की कीमत इजाफा और चीनी करेंसी युआन के मजबूत होने की वजह से कीमत में इजाफा हो सकता है.

नया स्मार्टफोन खरीदना हो सकता है महंगा. नया स्मार्टफोन खरीदना हो सकता है महंगा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

नया स्मार्टफोन खरीदने वालों को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, आने वाले कुछ दिनों में फोन की कीमतों में इजाफा हो सकता है. ET की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून क्वार्टर से स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा हो सकता है. हालांकि कितने पर्सेंट का इजाफा होगा, उसकी जानकारी नहीं है.  

दरअसल, साल का दूसरा क्वार्टर 1 अप्रैल से शुरू होता है, जिसके बाद कई स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा होने की संभावना है. मोबाइल महंगे होने की वजह चीनी करेंसी और चिप की कीमत में इजाफा है. बताते चलें कि चीन की करेंसी युआन मजबूत हो रही है और मेमोरी चिप की कीमत में भी इजाफा हो रहा है. 

Advertisement

चीन की करेंसी युआन जून 2023 में 11.21 रुपये के निचले स्तर पर थी, जो दिसंबर में बढ़कर 12.08 रुपये हो गई. इससे मेमोरी चिप की कीमत में इजाफा हो सकता हो. ऐसे में Smartphone को बनाने की लागत बढ़ेगी और कंपनियों को हैंडसेट की कीमत भी बढ़ानी पड़ सकती हैं. हालांकि मौजूदा समय में 1 युआन की कीमत 11.68 रुपये है, जो हमने इंटरनेट से लिया है. 

ये भी पढ़ेंः भारत में बढ़ रही iPhone की डिमांड, Apple ने की जबरदस्त सेल, इतनी हुई ग्रोथ 

कितना हो सकता है इजाफा? 

Samsung और Macron जैसी कंपनियां DRAM (मेमोरी चिप) बनाने का काम करती हैं. मार्केट रिसर्चर Trendforce की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों कंपनियां अपनी चिप की कीमत में मार्च क्वार्टर में 15-20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं. आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस की वजह से नई चिपसेट की डिमांड बढ़ रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Shark Tank India में एक खास तरह के कार्ड को मिला भरपूर पैसा, इंस्टाग्राम से कमाई का बनेगा जरिया 

कीमतों में नहीं होगा बहुत ज्यादा इजाफा 

रिपोर्ट्स में बताया है कि अंतरिम बजट से पहले मोबाइल फोन के पार्ट्स पर हाल ही में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की है. ऐसे में फोन की कीमत थोड़ कम हो सकती हैं. हालांकि ये बढ़ेंगी या घटेंगी, वो तो इस साल के दूसरे क्वार्टर में ही पता चलेगा. हालांकि अभी तक किसी भी मोबाइल मैन्यूफैक्चरर द्वारा कीमत में इजाफे का ऐलान नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement