Advertisement

Sniper India: नया शूटिंग गेम जहां आपको गेम प्ले में भारत के ही शहर दिखेंगे

Sniper India एक दिलचस्प गेम है इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस मोबाइल गेम के गेम प्ले में भारत के ही शहर दिखेंगे. इंडिया गेट से लेकर लाल क़िला तक के पास आप शूटिंग कर पाएंगे.

Sniper India Sniper India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • Sniper India गेम में आप भारतीय शहरों में ही दुश्मनों को मार पाएंगे
  • इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से फ़्री डाउनलोड कर सकते हैं, गेम प्ले आसान है
  • ये शूटिंग गेम है और आपको स्नाइपर यूज करते हुए दुश्मनों को मारना है

शूटिंग गेम आपको पसंद है तो आपके लिए एक नया 3D गेम आ गया है. Sniper India स्मार्टफोन बेस्ड शूटिंग गेम है जिसे भारतीय गेमर्स को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है.

ख़ास बात ये है कि आप इसे खेलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि भारत के ही प्लेस हैं. इसके ग्राफ़िक्स भारतीय लोकेशन बेस्ड हैं यानी बिल्डिंग्स, स्मारक और लोकेशन भारत के ही हैं.

Advertisement

Sniper India का यूज़र इंटरफ़ेस आसान है और इसका गेमप्ले फ़र्स्ट पर्सन शूटिंग है. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल या पबजी मोबाइल खेला है, तो इसका भी गेम प्ले भी इसी तरह के Battle Royale गेम की तरह ही है.

गेम में आपको कई तरह के स्नाईपर्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा और आपको ज़्यादा से ज़्यादा किल्स बटोरने हैं. स्नाइपर के साथ ऐक्ससरीज अटैच करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

मज़े की बात ये है कि आपको इस गेम में इंडिया गेट, लाल क़िला, चार मिनार जैसी जगहें मिलेंगी जहां आप गेम में स्नाइपिंग स्किल्स दिखा सकते हैं.

इस गेम में भारत के अलग अलग शहरों के लोकेशन हैं जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं. इस गेम में दुश्मन कहीं भी छुपे हो सकते हैं और देखते ही आपको गन के स्कोप यूज करते हुए ज़ूम करके किल कर सकते हैं.

Advertisement

शूट करने के लिए फ़ायर बटन दिखेगा जिसे यूज करके किल कर सकते हैं. यहां स्नैपशॉट बटन भी दिया गया है जिसे गेमिंग के दौरान यूज कर सकते हैं.

किल्स करते जाएंगे तो आप नेक्स्ट लेवल पर जाएंगे. हर लेवल पर इस गेम में आपके लिए चैलेंज बढ़ेंगे. लोकेशन भी ट्रिकी होंगे. आपको ध्यान रखना है कि आप दुश्मनों को मारने के चक्कर में आम लोगों या सोल्जर्स को नहीं किल कर रहे हैं.

ये गेम आपको  और भी मज़ेदार इसलिए लगेगा कि आप अपने लोकेशन के हिसाब से गेम में भी जगह चुन पाएंगे. एडिशनल ऐक्सेसरीज के लिए आप इन ऐप परचेज भी यूज कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के एडिशनल एक्सेसरीज़ को आप 300 रुपये से 800 रुपये में ख़रीद कर बेहतर परफ़ॉर्म कर सकते हैं.

Sniper India गेम 98 MB का है और इसे आप एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर फ़्री डाउनलोड कर सकते हैं. ये Android 4.4 और इससे ऊपर के वर्जन पर चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement