Advertisement

Sony Bravia X75K Smart TV हुआ लॉन्च, मिलता है 16GB का स्टोरेज, जानिए कीमत और फीचर

Sony Bravia X75K Smart TV Price In India: सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको आकर्षक फीचर्स मिलते हैं. टीवी सीरीज Google TV के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Sony Bravia X75K Smart TV Sony Bravia X75K Smart TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • सोनी ने भारत में लॉन्च की नई टीवी सीरीज
  • मिलता है Google TV का सपोर्ट
  • 10W के दो स्पीकर के साथ आता है टीवी

सोनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना Sony Bravia X75K Smart TV लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का लेटेस्ट 4K स्मार्ट टीवी लाइनअप चार डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है. इस टीवी में कंपनी ने Sony X1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 10W के स्पीकर और 2K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी है.

नया टीवी गूगल टीवी पर काम करता है और इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. टीवी में आपको क्रोमकास्ट, एयर प्ले और होम किट भी मिलता है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Sony Bravia X75K Smart TV की कीमत 

सोनी के इस टीवी सीरीज की कीमत 55,990 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत 43-inch मॉडल की है. वहीं Sony Bravia X75K Smart TV का 50-inch मॉडल 66,990 रुपये में लॉन्च हुआ है. ब्रांड ने अभी तक 55-inch और 65-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. ये सभी मॉडल सोनी सेंटर और दूसरे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे. 

Sony Bravia X75K Smart TV के फीचर्स 

हाल में लॉन्च हुई Sony Bravia X75K Smart TV सीरीज में आपको चार स्क्रीन साइज- 43-inch, 50-inch, 55-inch और 65-inch का ऑप्शन मिलता है. टीवी में LED डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट के साथ आते हैं. सोनी की मानें तो इस सीरीज के मॉडल Full HD और 2K रेज्योलूशन वीडियो क्षमता के साथ आते हैं.

Advertisement

इस टीवी में सोनी X1 प्रोसेसर दिया गया हैस जो 16GB के इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. टीवी में आपको एंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. टीवी 10W के दो स्पीकर के साथ आता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऐपल एयर प्ले, तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट मिलते हैं. टीवी गूगल असिस्टेंट और वॉयस कमांड फीचर के साथ आता है. इसमें आपको हेडफोन जैक भी मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement