Advertisement

Spider-Man 2 से लेकर Ghostrunner 2 तक, Sony ला रहा कई गेम्स, देखिए पूरी लिस्ट

Sony PlayStation Showcase 2023: सोनी ने मेगा इवेंट में अपने कई अपकमिंग गेम्स को शोकेस किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ नए प्रोडक्ट्स को भी पेश किया है, जो प्लेयर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे. इस इवेंट में सोनी ने अपकमिंग Spider-Man 2 के गेम प्ले को दिखाया है. ये गेम इस साल के अंत तक लॉन्च होगा.

Spider-Man 2 समेत कई गेम्स लेकर आ रहा सोनी Spider-Man 2 समेत कई गेम्स लेकर आ रहा सोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

लंबे समय के बाद सोनी ने प्ले स्टेशन को लेकर कोई बड़ा इवेंट किया है. इससे पहले कंपनी ने कुछ इवेंट किए जरूर थे, लेकिन वे इतने बड़े नहीं थे. ब्रांड ने 24 मई को अपना मेगा इवेंट- Sony PlayStation Showcase 2023 किया. इसमें अपकमिंग गेम्स के ट्रेलर रिलीज किए गए और दूसरी डिटेल्स की जानकारी दी गई है.  

इसके अलावा Sony ने Project Q और प्ले स्टेशन ईयरबड्स पेश किए हैं. जहां Project Q एक हैंडहेल्ड डिवाइस है यानी इसकी मदद से आप रिमोटली गेम को खेल सकेंगे. जबकि प्ले स्टेशन वायरलेस ईयरबड्स को PS5 और PC के लिए लॉन्च किया गया है.

Advertisement

इस इवेंट में कंपनी ने अपने ब्रैंड न्यू गेम्स के फर्स्ट लुक के साथ अपकमिंग गेम्स के टाइटल और दूसरी डिटेल्स शेयर की है. साथ ही Sony ने प्लेस्टेशन शोकेस ने में नए गेम के साथ-साथ प्लेस्टेशन स्टूडियो और संबंधित डेवलपर्स से आने वाले टाइटल्स के बारे में भी जानकारी दी है.

Marvel’s Spider-Man 2 Gameplay

इवेंट में मार्वल के Spider-Man 2 के 12-मिनट के गेम प्ले फुटेज को रिलीज किया है. सोनी ने पीटर पार्कर और माइल्स मोरालेस दोनों के एक्शन से सीन्स लगभग 10 मिनट दिखाए गए हैं. ट्रेलर में स्पाइडर-मैन की वेनम फ्यूलेड वाली एबिलिटीज और क्रैवन द हंटर की पहली झलक भी देखने को मिलती है.

हालंकि, Sony ने इस गेम की कोई रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने ये जरूर बताया है कि गेम 2023 के अंत तक लॉन्च होगा. इसके अलावा दूसरे गेम्स भी हैं, जिनके ट्रेलर को सोनी ने 1 घंटे के शोकेस में रिलीज किया है.

Advertisement

Sony Playstation showcase 2023 में हुए बड़े ऐलान 

कंपनी ने इस इवेंट में लगभग 9 अनाउंसमेंट की हैं. जिसमें Spider Man 2, Assassin’s Creed Mirage, Alan Wake 2 और दूसरे गेम्स शामिल हैं. देखिए इनकी पूरी लिस्ट 

1.Marvel’s Spider-Man 2 Gameplay
2.Assassin’s Creed Mirage 
3.Alan Wake 2
4.Final Fantasy XVI
5.Ghostrunner II
6.Metal Gear Solid Delta: Snake Eater
7.Bungie’s Marathon
8.PlayStation VR 2 Games
9.PlayStation Project Q

PlayStation Project Q

कंपनी ने एक नया हैंडहेल्ड सिस्टम पेश किया है, जिसकी गेमिंग कम्युनिटी में काफी चर्जा हो रही थी. सोनी ने PS5 के लिए 8-inch का प्रोजेक्ट-Q हैंडहेल्ड रिमोट प्ले डिवाइस लॉन्च किया, जो Wi-Fi पर काम करता है. इसमें 60fps तक के गेम को स्ट्रीम करने के लिए सुविधा मिलती है. 

कब से खेल पाएंगे आप यह गेम्स देखिए पूरी लिस्ट

>> Fairgame$ CGI Reveal ट्रेलर (PS5 and PC) – कोई तारीख तय नहीं 

>> Helldivers 2 Announce Trailer  (PS5 and PC) – 2023 में होगा रिलीज

>> Immortals of Aveum Gameplay ट्रेलर (PS5) – 20 जुलाई 2023

>> Phantom Blade Zero Announce ट्रेलर (PS5) – कोई तारीख तय नहीं 

>> Sword of the Sea Announce ट्रेलर (PS5) –कोई तारीख तय नहीं 

>> The Talos Principle 2 Reveal ट्रेलर (PS5) – 2024 

>> Neva Reveal ट्रेलर (PS5)- 2024

>> Cat Quest: Pirates of the Purribean Reveal ट्रेलर (PS5 & PS4) – 2024

Advertisement

>> Street Fighter 6 (PS5 , PS4, PC) – 2 जून 2023

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement