Advertisement

सब्सक्रिप्शन के बाद भी SonyLIV दिखा रहा बेतहाशा Ads, यूजर्स ने कहा- धोखा दे रही कंपनी

SonyLIV Ads On Premium Subscription: क्या हो अगर आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी ऐड्स देखने पड़े. कुछ विशेष स्थिति में कई बार ऐसा होता है. खासकर लाइव मैच के दौरान ऐड्स आते हैं, लेकिन ये ऐड्स छोटे होते हैं. क्या हो अगर एक रिकॉर्डेड प्रोग्राम के लिए लंबे Ads देखने पड़े. ऐसा ही कुछ इन दिनों SonyLIV पर हो रहा है.

SonyLIV पर दिख रहे ऐड्स से यूजर्स परेशान SonyLIV पर दिख रहे ऐड्स से यूजर्स परेशान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

Sony Liv और Shark Tank इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, शार्क टैंक का दूसरा सीजन आ गया है और ये शो Sony Liv पर टेलीकास्ट हो रहा है. अब तक शो के 25 से ज्यादा एपिसोड्स आ चुके हैं और सब कुछ सही चल रहा था. अचानक से पिछले कुछ एपिसोड्स से सोनी ने अपने OTT प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के बाद भी ऐड्स दिखाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

यानी एक यूजर ने पैसे खर्च करके सब्सक्रिप्शन भी खरीदे और उसे ऐड्स भी बर्दास्त करने पड़े. वैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर Ads का दिखना नया नहीं है. कई बार सब्सक्रिप्शन के बाद भी Ads दिखते हैं, लेकिन ऐसा बेसिक प्लान्स के साथ होता है. क्या हो अगर आपको प्रीमियम प्लान्स के साथ भी ऐड्स देखना पड़े. 

यूजर्स कर रहे शिकायत

ऐसा ही कुछ इन दिनों SonyLiv यूजर्स के साथ हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स को ना सिर्फ लाइव शो में बल्कि रिकॉर्डेड शो में भी ऐड्स देखने पड़ रहे हैं. इतना ही नहीं इन Ads की संख्या भी काफी ज्यादा है. यूजर्स की मानें तो एक एपिसोड में 10 से ज्यादा ऐड्स दिख रहे हैं और उन्हें भी स्किप करने का कोई ऑप्शन नहीं है.

Advertisement

OTT प्लेटफॉर्म्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नया ट्रेंड बन गए हैं. इन प्लेटफॉर्म्स को आप आसानी से अपने टीवी और स्मार्टफोन दोनों पर एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको केबल टीवी वाले तार की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इंटरनेट का कनेक्शन आपका ये काम कर देता है. हालांकि, इन सभी सुविधाओं को बिना किसी दिक्कत के हासिल करने के लिए आपको पेमेंट करनी होती है. 

यहां दिक्कत या अड़चन से हमारा मतलब इन ऐप्स पर दिखने वाले ऐड्स हैं. कई बार स्पेशल कटेंट्स के लिए भी पैसे खर्च करने होते हैं. वहीं कुछ प्लेटफॉर्म्स को तो आप तभी एक्सेस कर पाएंगे, जब इनके लिए पेमेंट करेंगे.

क्या हो इसके बाद भी आपको ऐड्स देखने पड़े. बतौर यूजर आपको ठगा हुआ महसूस हो सकता है. ऐसा ही कुछ Sony LIV यूजर्स महसूस कर रहे हैं. यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं.

क्या है कंपनी का कहना? 

Twitter पर कई यूजर्स के सवाल करने पर कंपनी ने इस समस्या पर जवाब दिया है. कंपनी ने कहा, 'असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं. ध्यान दें कि आपका सब्सक्रिप्शन आपको प्रीमियम ओरिजनल, लेटेस्ट सीरीज, लाइव सपोर्ट्स, मूवी और बहुत कुछ एन्जॉय करने देता है. सब्सक्रिप्शन के बाद भी फ्री प्रीव्यू, लाइव स्पोर्ट्स, टीवी चैनल्स, LIV गेम्स, इंटरैक्टिव और रियलिटी शो में ऐड्स दिखेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement