Advertisement

सस्ते एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone जैसा फीचर, Google की बड़ी तैयारी

Android New Features: स्मार्टफोन मार्केट में एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. लो बजट से लेकर प्रीमियम बजट तक की कैटेगरी में आपको इसका ऑप्शन मिलता है. ऐसे में Google का कोई भी फीचर बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचा सकता है. कंपनी जल्द ही Android यूजर्स को iPhone की तरह फेसटाइम जैसा एक फीचर दे सकती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Google ला रहा कमाल का फीचर Google ला रहा कमाल का फीचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

Google एंड्रॉयड और Apple का iOS, स्मार्टफोन मार्केट में इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अब मुकाबला रह गया है. ऐसे में दोनों एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक दूसरे के फीचर्स को कॉपी करते रहते हैं. हालांकि, Google अगर किसी फीचर को रिलीज करता है, जो उसका एक्सेस बजट फोन रखने वालों को भी मिलता है. 

वहीं Apple के तमाम फीचर्स को यूज करने के लिए कंज्यूमर्स को अच्छी-खासी रकम खर्च करनी होती है. ऐसा ही एक फीचर जो iPhone में मिलता है, जल्द ही Android पर आ सकता है. कंपनी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म Google Meet को लेकर कुछ खास प्लान कर रही है. 

Advertisement

Google की बड़ी तैयारी

गूगल ने इस फीचर की शुरुआत बिजनेस फोकस्ड टूल के रूप में की थी. मगर अब कंपनी इसे 1-टू-1 वीडियो कॉल टूल के तौर पर पॉपुलर करना चाहती है. इसके लिए कंपनी एक नया फीचर जोड़ रही है. इस फीचर को बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है. दरअसल, कंपनी रेगुलर फोन कॉल के साथ ही वीडियो कॉल का ऑप्शन जोड़ रही है. 

यह भी पढ़ें: शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम समेत ये ऐप प्ले स्टोर से हुए रिमूव, Google का बड़ा एक्शन

वैसे तो ये ऑप्शन पहले भी मिलता था, लेकिन कंपनी इसे आसान और विजिबल बना रही है. ऐसा ही कुछ Apple iPhone में मिलता है. हम बात कर रहे हैं FaceTime फीचर की, जिसका इस्तेमाल यूजर्स सीधे डायलर्स से कर सकते हैं. ऐसा ही एक्सपीरियंस अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिलेगा. 

Advertisement

कैसे करेगा काम?

ये फीचर नए Video Call चिप के रूप में नजर आएगा. हालांकि, ये फीचर आपको Google Phone Dialer पर मिलेगा. इस फीचर पर टैप करके आप गूगल मीट वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं. अगर कॉल रिसीव करने वाले के पास गूगल मीट ऐप नहीं है, तो उस चिप पर क्लिक करने पर आपके सामने एक मैसेज प्रॉम्प्ट होगा. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ फोटो क्लिक करके सॉल्व करें मैथ्स के मुश्किल सवाल, Google के इस ऐप को करें ट्राई

इस मैसेज में दिखाएगा कि आप Google Meet पर वीडियो चैटिंग के लिए उस यूजर को इनवाइट कर रहे हैं. इस नए फीचर को Pixel फोन पर स्पॉट किया गया है. ये फीचर कब तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है.
 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement