Advertisement

Tesla के CEO Elon Musk कौन सा स्मार्टफोन करते हैं यूज? ऐसे हुआ खुलासा

Elon Musk Smartphone: दुनिया के सबसे चर्चित लोगों में से एक Elon Musk कौन-सा स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं? Elon Musk से जुड़े इस सवाल का जवाब हमें मिल गया है. आइए जानते हैं किस ब्रांड का फोन यूज करते हैं Musk.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • Elon Musk ट्विटर पर रहते हैं एक्टिव
  • यूक्रेन की कर रहे लगातार मदद
  • Apple का फोन यूज करते हैं Musk

Elon Musk अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी किसी की मदद को लेकर तो कभी अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को लेकर. उनके चर्चा में रहने की वजह सोशल मीडिया भी है. हाल में ही उन्होंने यूक्रेन और रूस जंग में जिस तरह से यूक्रेन की मदद की है, सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, आज बात करते हैं Elon Musk कौन-सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

Elon Musk खासकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर एक्टिव रहते हैं. लोगों के ट्वीट के रिप्लाई हो या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब देना होगा, मस्क हमेशा Twitter पर आपको मिलेंगे. उनके पोस्ट्स को देखें तो ज्यादातर iPhone से किए गए हैं, जो साफ बताया है कि Elon Musk Apple iPhone इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इस बारे में मस्क के आधिकारिक रूप से कभी कुछ नहीं कहा है. 

कौन-सा फोन करते हैं यूज?

उन्होंने कभी भी किसी एक स्मार्टफोन ब्रांड को प्रमोट नहीं किया है. Elon Musk के ज्यादातर ट्वीट में 'Twitter for iPhone' टैग नजर आता है, जो बताता है कि वह iPhone का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कौन सा मॉडल यूज करते हैं. मस्क टेक्नोलॉजी को लेकर जिस तरह से एक्टिव रहते हैं, उनके पास iPhone का लेटेस्ट मॉडल यानी iPhone 13 सीरीज हो सकता है. iPhone 13 सीरीज का टॉप वेरिएंट iPhone 13 Pro Max है और ये अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. मुमकिन है मस्क iPhone 13 Pro Max यूज करते होंगे. 

Advertisement

Twitter कौन करता है हैंडल

गौरतलब है कि Elon Musk ने हाल में अपनी Twitter अकाउंट को लेकर भी एक टिप्पणी की थी. दरअसल, एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह अपना अकाउंट खुद हैंडल करते हैं या फिर कोई और उनके ट्विटर अकाउंट को हैंडल करता है. इस पर मस्क ने जवाब दिया, 'मुझे मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है, लेकिन वह सभी टेक्निकली एक ही दिमाग में हैं.'

Jo Biden को दिया है जवाब

बता दें कि Elon Musk अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के उस ट्वीट का रिप्लाई दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अमेरिकी में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Ford और GM का जिक्र तो किया था, लेकिन इसमें Tesla का नाम नहीं था. Musk को यह बात पसंद नहीं आई और वह Joe Biden को याद दिला रहे थे कि कैसे Tesla ने अमेरिका में नौकरी जनरेट की है और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कितना निवेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement