Advertisement

SpiceJet पर हुआ रैंसमवेयर अटैक, कई उड़ान में हुई देरी, कंपनी ने कहा- अब सब कुछ ठीक

SpiceJet Ransomware Attack: देश की एक प्रमुख एविएशन कंपनी स्पाइसजेट को साइबर अटैक का सामना करना पड़ा है. कंपनी के सिस्टम पर हुए रैंसमवेयर अटैक की वजह से मंगलवार की सुबह कई फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई है. कंपनी का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है.

SpiceJet SpiceJet
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • स्पाइसजेट पर हुआ रैंसमवेयर अटैक
  • साइबर अटैक की वजह से फ्लाइट्स में हुई देरी
  • सोमवार रात हुआ था अटैक, अब स्थिति नॉर्मल

साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार की रात इसी तरह का एक रैंसमवेयर अटैक SpiceJet पर हुआ है. इसकी वजह से बजट कैरियर की फ्लाइट्स की उड़ान प्रभावित हुई हैं. इस साबर अटैक का प्रभाव खासतौर पर बुधवार की सुबह वाली फ्लाइट्स पर पड़ा है.

हालांकि, कंपनी का कहना है कि अब फ्लाइट्स का ऑपरेशन सामान्य हो गया है और गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है. इसकी जानकारी एयरलाइन के ट्वीट करके दी है. 

Advertisement

अब स्थिति कंट्रोल में...

SpiceJet ने सुबह 8.30 बजे ट्वीट कर जानकारी दी, 'कुछ SpiceJet  सिस्टम पर मंगलवार रात रैंसमवेयर अटैक हुआ है, जिसकी वजह से सुबह की फ्लाइट्स की उड़ान में देर हुई है. हमारी आईटी टीम ने इस दिक्कत को पहचान लिया है और अब फ्लाइट्स सामान्य तरीके से ऑपरेट कर रही हैं.'

एयरलाइन के पास 91 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 13 Max प्लेन हैं और 46 Boeing 737 के पुराने वर्जन है. हाल में स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह ने एक ईमेल में अपने कर्मचारियों को बताया था कि जल्द ही एयरक्राफ्ट में ऑनबोर्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की सुविधा शुरू होगी.

प्लेन में जल्द मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अजय सिंह ने बताया, 'इस साल हम अपने नेटवर्क में नए प्रोडक्ट्स और नए रूट्स जोड़ते रहेंगे. हाल में ही हमारा बेहतरीन लॉयल्टी प्रोग्राम SpiceClub शुरू हुआ है और जल्द ही हम ब्रॉडबैंड बेस्ड इंटरनेट सर्विस ऑनबोर्ड एयरक्राफ्ट में शुरू करेंगे.' यह ईमेल कंपनी की 17वीं सालगिरह पर लिखा गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट के रूट नेटवर्क को भी एक्सपैंड किया जाएगा. बता दें कि हाल फिलहाल में साइबर अटैक के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन एयरलाइन को निशाना बनाने वाले रैंसमवेयर के मामले कम ही देखने को मिले हैं. इस तरह के अटैक्स का होना एयरलाइन कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement