Advertisement

8 महीने बाद सुनीता विलियम्स धरती पर लौटेंगी, Elon Musk का 'ड्रैगन' लाएगा वापस

Sunita Williams Return to Earth Date: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर वापस आएंगे. हाल में एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में बुच विल्मोर ने बताया कि अगले महीने क्रू-10 को लेकर एक स्पेसक्राफ्ट आएगा, जो उन्हें वापस पृथ्वी पर लाएगा. ये स्पेसक्राफ्ट एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का होगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.

सुनीता विलियम्स सुनीता विलियम्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

लगभग 8 महीने बाद सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ सकती हैं. नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स पिछले 8 महीने से स्पेस में फंसी हैं. उनका ये मिशन अब जल्द ही खत्म हो सकता है. सुनीता के साथ इस मिशन पर बुच विल्मोर भी गए थे. बुच विल्मोर ने CNN को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी वापसी को लेकर जानकारी दी है. 

Advertisement

उन्होंने बातचीत में बताया कि 12 मार्च को क्रू-10 मिशन धरती से लॉन्च किया जाएगा, जो इंटरनेशनल स्पेशल स्टेशन पहुंचेगा. नया मिशन अगले 6 महीने के लिए होगा. नए स्पेश स्टेशन कमांडर के पहुंचने के बाद दोनों एस्ट्रोनॉट्स हैंडओवर देंगे और नया कमांडर चार्ज लेगा. 

मगले महीने होगी वापसी

बता दें कि इस वक्त सुनीता विलियम्स इस फ्लाइंग लैब्रोटरी की कमांडर हैं. हैंडओवर का काम लगभग एक हफ्ते तक चलेगा, जिसके बाद सुनीता और बुच Dragon स्पेसक्राफ्ट में बैठकर वापस आएंगे, जिससे क्रू-10 स्पेस में पहुंचेगा. दोनों एस्ट्रोनॉट्स के साथ Dragon स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च को स्पेश स्टेशन से रवाना होगा. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk करवाएंगे स्पेस से Sunita Williams की वापसी

बुच विल्मोर ने CNN से बातचीत में बताया, 'प्लान के मुताबिक 12 मार्च को क्रू-10 लॉन्च होगा और एक हफ्ते बाद वापसी करेगा. हम 19 मार्च को वापस आएंगे.' सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल गर्मी में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए हुए हैं. दोनों को Boeing का Starliner कैप्सूल लेकर गया था. 

Advertisement

ट्रंप ने दी थी मस्क को जिम्मेदारी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के बाद Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने ने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए. हालांकि, ट्रंप के बयान के बाद नासा ने दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. 

यह भी पढ़ें: Sunita Williams ने स्पेस में किया ये कारनामा

सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गई थी. उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement