
YouTube पर सब्सक्राइबर्स की जंग एक बार फिर शुरू हो गई है. इससे पहले Pewdiepie और T-Series के बीच ये जंग देखने को मिली थी. अब ये जंग एक अमेरिकी यूट्यूबर और T-Series के बीच हो रही है. दरअसल, MrBeast उर्फ जिम्मी डोनाल्डसन और टी-सीरीज के सब्सक्राइबर्स की संख्या में अंतर बहुत कम है.
T-Sereis के YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में MrBeast अपने नाम सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का ताज करना चाहते हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट कर रहे हैं. दोनों के सब्सक्राइबर्स की संख्या में सिर्फ 1 मिलियन यानी 10 लाख का अंतर है.
जहां YouTube पर T-Series के सब्सक्राइबर्स की संख्या 266 मिलियन है. वहीं MrBeast का यूट्यूब चैनल 265 मिलियन पर पहुंच गया है. हालांकि, दोनों चैनल्स के कंटेंट में काफी ज्यादा अंतर है. T-Series एक रिकॉर्ड लेबल है. इस चैनल पर आपको ज्यादातर म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के ट्रेलर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: YouTube प्रीमियम मेंबर्स के लिए नया AI फीचर, स्किप कर पाएंगे वीडियो सेक्शन्स
वहीं MrBeast के चैनल पर आपको कई तरह के कंटेंट मिलते हैं. इस चैनल पर चैलेंज, गिवअवे, स्टंट जैसे वीडियोज मिलते हैं. इस जंग की शुरुआत पिछले महीने हुई, जब MrBeast ने T-Series के CEO को बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती दी.
उस वक्त MrBeast के सब्सक्राइबर्स की संख्या 258 मिलियन थी, जबकि T-Series के सब्सक्राइबर्स 265 मिलियन थे. दोनों के बीच 6.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स का अंतर था. महज दो हफ्तों में ही MrBeat के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 265 मिलियन पहुंच गई है. MrBeast लगातार सोशल मीडिया पर इस जंग को लेकर पोस्ट कर रहे हैं.
इससे पहले भी YouTube पर सब्सक्राइबर्स की एक जंग हो चुकी है. उस वक्त ये जंग 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने को लेकर हुई थी. साल 2019 में T-Series ने सबसे पहले 100 मिलियन YouTube सब्सक्राइबर्स का खिताब अपने नाम किया था. 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए ये जंग T-Series और PewDiePie के बीच हुई थी.