Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Lenovo का ये नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर्स
Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया. ये IdeaPad सीरीज का नया मॉडल है. दावा किया गया है कि ये लैपटॉप स्ट्रीमिंग के लिए ऑप्टिमाइज्ड है और इसमें 2.2K तक IPS डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें जीरो टच लॉगइन और डुअल ऐरे माइक्रोफोन्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

Google ड्राइव में आया ऑफलाइन मोड का सपोर्ट, बिना इंटरनेट भी फाइल्स कर सकेंगे एक्सेस
Google Drive ने अब ऑफलाइन मोड का सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने इस अपडेट की घोषणा हालिया ब्लॉग में दी है. यूजर्स अब PDFs, Office फाइल्स और इमेजेस को ऑफलाइन तौर पर एक्सेस कर पाएंगे. हालांकि, इसके लिए पहले फाइल्स को ऑफलाइन उपलब्ध होने के लिए मार्क करना होगा. इसके बाद यूजर्स फाइल्स को इंटरनेट ना होने के बाद एक्सेस कर पाएंगे.

WhatsApp यूजर्स अब iOS से एंड्रॉयड में कर सकते हैं चैट ट्रांसफर, ये है तरीका
WhatsApp ने iOS से एंड्रॉयड के लिए चैट माइग्रेशन फीचर को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. इस फीचर को फिलहाल सैमसंग फोन्स के लिए पेश किया गया है. iOS से एंड्रॉयड के लिए चैट माइग्रेशन फीचर की घोषणा पिछले महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान की गई थी. हालांकि, तब इस फीचर को केवल लॉन्च हुए नए फोल्डेबल फोन्स के लिए जारी किया गया था.

Advertisement

Realme का पहला टैबलेट भारत में 9 सितंबर को होगा लॉन्च, दो स्मार्टफोन्स भी होंगे पेश
Realme Pad को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है. कंपनी का ये भारत में पहला टैबलेट होगा और इसे 9 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जागा. Realme Pad की जो तस्वीर सामने आई हैं उससे ऐसा लग रहा है कि ये दिखने में कुछ-कुछ iPad Pro जैसा होगा. कंपनी की ओर से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.

Flipkart सेल: iPhone 12 पर मिल रही है करीब 13,000 रुपये की बड़ी छूट, जानें बाकी डील्स
Flipkart स्मार्टफोन कार्निवल सेल जारी है और इस दौरान पॉपुलर फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें Realme Narzo 30 5G, Poco M3, iPhone 12 और iPhone XR जैसे फोन्स शामिल हैं. ये जारी सेल 8 सितंबर को खत्म होगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement