Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

स्पैम और टेलीमार्केटिंग मैसेज को रोकने के लिए अपने फोन में इस तरह एनेबल करें DND सर्विस
स्पैम मैसेज से हम सभी परेशान रहते हैं. इसे रोकने के लिए एक रेगुलेशन भी है. इस रेगुलेशन में अनरजिस्टर्ड फर्म के स्पैम मैसेज को कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए चार्ज लेने की बात कही गई है. साल 2012 में TRAI ने इन रूल्स को जारी किया था.

Advertisement

Yahoo Answers याद है? ये सवाल-जवाब पोर्टल अब बंद किया जा रहा है
Yahoo Answers .. नाम तो सुना ही होगा. 90s किड के लिए लंबे समय तक Yahoo Anwer नंबर-1 डेस्टिनेशन रहा है. किसी भी तरह के सवाल का जवाब Yahoo Answers पर मिल जाता था.

Amazon Alexa, GPS सपोर्ट के साथ Amazfit नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 4,999 रुपये
Amazfit Bip U Pro, Huami की ओर से भारत में लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसे Bip U के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. इसमें दिए दो बड़े फीचर्स इसे भीड़ से अलग बनाते हैं.  

TikTok सहित ये ऐप्स किए गए सबसे ज्यादा डाउनलोड, भारत में क्या रहा ट्रेंड?
भारत में बैन TikTok ग्लोबली सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले टॉप थ्री ऐप्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. टॉप तीन डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में Facebook और WhatsApp Messenger के नाम भी शामिल हैं. 

Advertisement

Oppo F19 भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा, कीमत-फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo F19 लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने भारत में Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ लॉन्च किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement