Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme C11 2021: 6,999 रुपये वाला कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Realme C11 2021 कंपनी की C सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इसे पिछले महीने ही कंपनी की वेबसाइट पर कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया था. हालांकि, अब कंपनी ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज भेजकर इस बारे में जानकारी दी है. एक ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसे सिंगल 2GB+32GB वेरिएंट में उतारा गया है.

Advertisement

OnePlus के ये नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 22 जुलाई को होंगे भारत में लॉन्च, Nord 2 5G भी आएगा इसी दिन
OnePlus Buds Pro को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने दी है. कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि भारत में 22 जुलाई को OnePlus Nord 2 5G को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब कंपनी ने इसी दिन नए TWS ईयरबड्स को भी लॉन्च करने की जानकारी दे दी है.

Amazon Prime डे सेल 26 जुलाई से, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट
Amazon Prime Day Sale भारत में 26 जुलाई से लाइव होगी. सेल की शुरुआत 26 जुलाई को 12 am से होगी और ये 27 जुलाई मिडनाइट तक जारी रहेगी. दो दिनों तक चलने वाली ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होगी.

Advertisement

फेसबुक स्क्रॉल करते हुए कोई वीडियो आ गया पसंद? ऐसे करें डाउनलोड
जब आप फेसबुक स्क्रॉल कर रहे होते हैं तो कभी-कभी ऐसा होता होगा कि आपको कोई वीडियो पसंद आ जाता होगा. इसे ऑनलाइन शेयर करने करने के लिए केवल शेयर बटन दबाना होता है. लेकिन, अगर आप इसे किसी को ऑफलाइन तरीके से भेजना चाहेंगे तो बता दें कि इसे आपको डाउनलोड करना होगा. अगर आप अपने फोन में इसे डाउनलोड सेव करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका यहां बताने जा रहे हैं.

Lenovo के भारत में दो नए 2-इन-1 लैपटॉप लॉन्च, कीमत 29,999 रुपये से शुरू
Lenovo ने भारत में अपने 2-इन-1 लैपटॉप्स सेगमेंट का विस्तार करते हुए Lenovo Yoga Duet 7i और Lenovo IdeaPad Duet 3i को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन लैपटॉप्स को यूजर्स एक टैबलेट की तरह और कीबोर्ड अटैच कर ट्रेडिशनल लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement