
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Realme के ये 6 नए प्रोडक्ट हुए भारत में लॉन्च, जानें इनके बारे में
Realme ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 को लॉन्च किया. नए फोन के साथ ही कंपनी ने कई और प्रोडक्ट्स भी देश में लॉन्च किए. इन प्रोडक्ट्स में Realme 4K Smart Google TV stick, क्लोज़र ग्रीन कलर ऑप्शन में Realme Buds Air 2, Realme Brick ब्लूटूथ स्पीकर, Realme Cooling Back Clip Neo, Realme Type-C SuperDart गेम केबल और Realme Mobile गेम ट्रिगर शामिल हैं.
BGMI का PUBG लिमिटेड टाइम गेम मोड्स इस दिन से होगा शुरू, दीवाली इवेंट से मिलेंगे इनाम
Krafton ने पिछले हफ्ते BGMI को लेकर कई घोषणा की थी. इसमें कहा गया था PUBG Mobile में पहले से उपलब्ध कई मोड्स को BGMI में लिमिटेड टाइम गेम मोड्स के तौर पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ये गेम मोड्स BGMI में कुछ टाइम के लिए ही रहेंगे.
Flipkart से मंगवाया 50,000 रुपये का iPhone 12, बॉक्स में था निरमा साबुन, ऐसे मिला पूरा रिफंड
Flipkart पर अभी हाल ही में सेल चल रही थी. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा था. इस सेल में iPhone 12 को भी काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा था. कई कस्टमर्स ने iPhone 12 को सेल में ऑर्डर किया था लेकिन एक फ्लिपकार्ट कस्टमर को iPhone 12 की जगह दो साबुन मिले.
Facebook के बाद आज भारत में Twitter रहा डाउन, कल Gmail भी नहीं कर रहा था काम
फेसबुक और गूगल के बाद आज Twitter की सर्विस भी भारत में डाउन हो गई थी. देश में कई यूजर्स के लिए बुधवार को ट्विटर काम नहीं कर रहा था. यूजर्स को लॉगिन करने और फीड एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी.
120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ Realme GT Neo 2 भारत में लॉन्च, ऑफर में मिलेगा 7 हजार सस्ता
Realme GT Neo 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले महीने चीन में पेश किया गया था. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 6.62-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. देश में इस नए फोन का मुकाबला Samsung Galaxy M52, Mi 11X 5G और Poco F3 GT जैसे फोन्स से रहेगा.