Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानें तरीका
COVID-19 महामारी भारत में काफी तेजी से फैल रही है. इस महामारी से बचने के लिए आपको वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है. वैक्सीन लेने के बाद इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. अब कई कई राज्यों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू भी हो गया है. पहले ये वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दिया जा रहा था. वैक्सीन लेने के बाद आप COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

भूल जाइए WhatsApp और Telegram! Gmail ऐप में आया चैट फीचर, ऐसे करें यूज
Apple iPhone या Android पर अगर आप Gmail ऐप यूज करते हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. Gmail में आप Google Chat ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं. अब Gmail में ही आपको Mail, Meet और Rooms देखने को मिल जाएंगे. इन सभी को अब आईओएस और एंड्रॉयड Gmail ऐप का पार्ट बना दिया गया है.

Twitter: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी हुआ ये नया फीचर, काफी दिनों से था इंतजार
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए DM सर्च बार फीचर को जारी किया है. दो साल पहले इस फीचर को कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए जारी किया था. अब Twitter यूजर्स एंड्रॉयड ऐप में यूजर्स के नाम या ग्रुप्स से DM सर्च कर सकते हैं. Twitter DM सर्च टूल का इम्प्रूव वर्जन भी जारी करने वाला है.

Advertisement

COVID-19: JioPhone यूजर्स को हर महीने 300 मिनट की फ्री कॉलिंग, 1 रिचार्ज पर दूसरा फ्री
कोरोना महामारी के बीत JioPhone यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने शुक्रवार को दो स्पेशल इनिशिएटिव को लॉन्च किया है. ये स्पेशल इनिशिएटिव्स उन लोगों के लिए खास तौर पर लॉन्च किए गए हैं जो यूजर्स कोरोना के चलते रिचार्ज करा पाने में सक्षम नहीं हैं.

इंतजार खत्म! Battlegrounds Mobile के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन इस दिन से होगा शुरू
Battlegrounds Mobile India फैन्स का इंतजार खत्म हुआ. Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन डेट के बारे में कंपनी ने अनाउंस कर दिया है. इसके लिए Krafton की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें बताया गया है Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement