Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Amazon ने भारत में 1 महीने वाला Prime सब्सक्रिप्शन किया बंद, फ्री ट्रायल भी नहीं मिलेगा
ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने भारत में अपने मंथली प्राइम मेंबरशिप को बंद कर दिया है. अब कंपनी केवल तीन महीने वाले और एक साल वाले प्लान को ऑफर कर रही है. ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 129 रुपये से होती थी. कंपनी ने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम का पालन करते हुए हटा दिया गया है.

Advertisement

Amazon की फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV भारत में लॉन्च, देखने मिलेंगे ढेरों कंटेंट्स
ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भारत में एक miniTV नाम की एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को लॉन्च किया है. ये ऐड-सपोर्टेड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो ऐमेजॉन शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध है और पूरी तरह से फ्री है. कंपनी ने जानकारी दी है कि फिलहाल इसे केवल भारत में लॉन्च किया गया है.

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की तस्वीरें लीक, डिजाइन में दिखा बड़ा बदलाव
Google Pixel सीरीज फोन्स भले ही सेल के मामले में टॉप ना हों. लेकिन, खबरों में जरूर बने रहते हैं. गूगल की नई Pixel 6 सीरीज की लॉन्चिंग को कुछ महीने रह गए हैं और अब इसके लीक्स सामने आने शुरू हो गए हैं. एक वीडियो के जरिए इस अपकमिंग सीरीज की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.

Advertisement

Realme 8 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, बना भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
Realme 8 5G अब और सस्ता हो गया है और देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है. अपने लॉन्च के वक्त भी ये 14,999 रुपये की कीमत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन था. लेकिन, बाद में Oppo A53s 5G (14,990 रुपये) सबसे सस्ता 5G फोन बन गया था. हालांकि, अब Realme 8 5G का एक नया 4GB + 64GB वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिससे इसकी कीमत 1,000 रुपये और कम हो गई है.

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आज से लागू, 'Accept' नहीं किया तो अकाउंट पर होगा ये असर
WhtsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आज से लागू हो गई है. आपको बता दें मैसेजिंग ऐप की नई पॉलिसी को 8 फरवरी से लागू किया जाना था. लेकिन, यूजर्स द्वारा विरोध किए जाने के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी. पहले कंपनी ने 15 मई तक नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट डिलीट किए जाने की शर्त रखी थी. हालांकि, बाद में ये शर्त हटा दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement