Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Airtel के इस प्लान में मिलता है Prime वीडियो, रोज 2GB डेटा और 56 दिन की वैलिडिटी
ऐसे कई यूजर्स होते हैं जो 2GB डेली डेटा वाला प्लान खोजते हैं, जिसमें OTT ऐप्स भी मिल जाएं और अनलिमिटेड कॉल्स भी. अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं तो ऐसा ही एक प्लान कंपनी के पास है. ये प्लान 449 रुपये वाला है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Advertisement

ये है भारत में Nokia का नया 4G फोन, कीमत 2,799 रुपये, जानें फीचर्स
Nokia 110 4G को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया. ये ब्रैंड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की ओर से भारतीय बाजार में लेटेस्ट फीचर फोन है. इस फोन का ग्लोबल डेब्यू जून में किया गया था. इस फोन में ग्राहकों को 4G कनेक्टिविटी, HD वॉयस कॉलिंग, वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो और 13 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा.

Poco F3 GT vs OnePlus Nord 2: एक ही रेंज के दो नए 5G फोन्स में समझें अंतर?
भारत में बीते दो दिनों में 30 हजार रुपये के अंदर की रेंज दो बड़ी कंपनियों OnePlus और Poco के फोन लॉन्च हुए हैं. OnePlus Nord 2 को 22 जुलाई को और Poco F3 GT को 23 जुलाई को लॉन्च किया गया है. दोनों ही 5G फोन हैं. हालांकि, पोको का फोन गेमिंग के खासतौर पर उतारा गया है. ऐसे में आइए समझते हैं इन दोनों के बीच अंतर.

Advertisement

Flipkart बिग सेविंग डेज सेल शुरू, iPhone 12, Moto Razr 5G जैसे फोन्स पर जानें डील्स
Flipkart बिग सेविंग डेज सेल प्लस मेंबर्स के लिए लाइव कर दिया गया है. वहीं, नॉन-प्लस मेंबर्स यानी बाकी सभी के लिए सेल की शुरुआत 25 जुलाई से शुरू होगी. जोकि, 29 जुलाई तक चलेगी. वहीं, दूसरी तरफ ऐमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 26 जुलाई से होगी और ये 27 जुलाई तक चलेगी. फ्लिपकार्ट की सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और कई ऑडियो प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.

10 घंटे की बैटरी के साथ Boult Audio के नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत 999 रुपये
Boult Audio ProBass X1-Air वायरलेस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दावे के मुताबिक, यूजर्स को इसमें 10 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. साथ ही यहां फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें डीप बेस ऑफर करने के लिए एक माइक्रो वूफर ड्राइवर भी इस्तेमाल किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement