
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
बुरी नजर से बचाएं अपना Facebook प्रोफाइल, ऐसे करें लॉक
Facebook अपने यूजर्स को कई तरह के प्राइवेसी ऑप्शन्स देता है. ऐसा ही एक सिक्योरिटी ऑप्शन है प्रोफाइल लॉक करने का. प्रोफाइल लॉक होने के बाद जो लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है उन्हें प्रोफाइल का केवल लिमिटेड व्यू ही मिल पाता है.
Redmi 10 Prime भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें संभावित कीमत-फीचर्स
Redmi 10 Prime को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के दौरान ही इसकी कीमत का भी ऐलान किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए लॉन्च डेटा और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का ऐलान कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन ग्लोबली लॉन्च हुए Redmi 10 का रिब्रांडेड वर्जन होगा.
Airtel में भारी निवेश कर सकता है Google, Jio में पहले लगा चुका है पैसा
मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म पर 34,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने के बाद अब अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी गूगल Airtel में भारी भरकम निवेश कर सकती है. ये निवेश कई हजार करोड़ का हो सकता है. भारतीय बाजार में Airtel जियो का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है.
3,499 रुपये वाले नए Mi Band 6 को सस्ते में खरीद पाएंगे, जानें कैसे?
Mi Band 6 की कीमत इस हफ्ते शाओमी के स्मार्टर लिविंह 2022 इवेंट के दौरान बताई गई. ये शाओमी की ओर से लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर और कंपनी का अब तक का सबसे महंगा भी. इसकी कीमत भारत 3,499 रुपये रखी गई है. यानी ये Mi Band 5 की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है. ऐसे में अगर आपको Mi Band 6 का इंतजार था, तो इसकी कीमत जानकार थोड़ी निराशा जरूर हुई होगी. लेकिन, एक तरीका है, जिससे इसे कम में खरीदा जा सकता है.
YouTube ने iOS यूजर्स के लिए जारी किया ये खास फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
YouTube ने दुनियाभर में iOS में YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए मोस्ट अवेटेड पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को जारी कर दिया है. इस फीचर को भारत में भी जारी किया गया है. इसकी पुष्टि कंपनी ने गैजेट्स 360 से की है. इस अपडेट के बाद से अब iPhone यूजर्स यूट्यूब वीडियोज को मिनी प्लेयर में देख पाएंगे और दूसरे ऐप्स को भी साथ में चला सकेंगे.