Advertisement

Tecno का भारत में नया फोन लॉन्च, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा, ग्रीन लेदर फिनिश और कई नए फीचर्स

TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition भारत में लॉन्च हो गया है. यह TECNO CAMON 20 सीरीज का दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट है. इस लेटेस्ट एडिशन की कीमत 15,999 रुपये है. इस फोन में बैक पैनल पर ग्रीन लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो इसे प्रीमियम फील देती है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. आइए इस फोन के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition भारत में लॉन्च. TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition भारत में लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition है. इसका डिजाइन रेगुलर वेरिएंट की तुलना में पूरी तरह अलग है. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर प्रीमियम लेदर फिनिश दिया है. 

TECNO CAMON 20 लाइनअप का यह दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट है. इससे पहले कंपनी ने Mr. Doodle Edition TECNO Camon 20 Pro को पेश कर चुकी है. दोबारा TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition पर लौटते हैं और इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Tecno लाया दमदार लैपटॉप Megabook T1, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 16GB RAM, जानिए खास बातें

TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition की कीमत 

TECNO CAMON 20 Avocado Art Edition को Amazon India और कई बड़े रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इस लेटेस्ट एडिशन की कीमत 15,999 रुपये है. इस फोन में बैक पैनल पर ग्रीन लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो इसे प्रीमियम फील देती है. वहीं Mr Doodle Edition में डार्क ग्राफ्टी को चमकीला तैयार बनाया था, जो वॉलपेपर और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले से मैच खाता है. 

TECNO CAMON 20  का रेगुलर वेरिएंट 

TECNO CAMON 20 का रेगुलर वेरिएंट दो कलर वेरिएंट में आता है, जो Predawn Black और  Serenity Blue हैं. इसमें बैक पैनल पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया. डिजाइन के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Tecno Camon 19 Pro 5G भारत में लॉन्च, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत

TECNO CAMON 20 के फीचर्स 

TECNO CAMON 20 में  6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो Full HD+ 1080x2400 Pixels रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स मिलता है. 

TECNO CAMON 20 का प्रोसेसर 

TECNO CAMON 20 के इस हैंडसेट में Octa Core MediaTek Helio G85 12nm  प्रोसेसर के साथ Mali-G52 2EEMC2 GPU मिलता है. इस फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें  8GB Virtual RAM का भी सपोर्ट है. 

ये भी पढ़ेंः Tecno Spark 9T की पहली सेल, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतने रुपये है कीमत

TECNO CAMON 20 का कैमरा सेटअप 

TECNO CAMON 20 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो  f/1.7 Aperture और PDAF के साथ आता है. 2MP का डेप्थ सेंसर है, जो f/2.4 Aperture के साथ आता है. 

मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा 

टेक्नो के इस हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो f/2.45 Aperture और डुअल LED Flash के साथ आता है. इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. इसमें  5000mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement