Advertisement

Tecno Megabook T1 लैपटॉप भारत में हुआ पेश, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी जरबदस्त परफॉर्मेंस

Tecno Megabook T1 Price: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पैर जमा चुकी Tecno ने अब लैपटॉप के सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपना नया लैपटॉप पेश किया है, जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. इस लैपटॉप के साथ कंपनी ने Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro स्मार्टफोन्स को भी पेश किया है. आइए जानते हैं इस लैपटॉप की डिटेल्स.

Tecno Megabook T1 भारत में पेश Tecno Megabook T1 भारत में पेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

Tecno ने भारतीय बाजार में Pova 5 सीरीज के साथ Tecno Megabook T1 लैपटॉप को लॉन्च किया है. पोवा 5 सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro लॉन्च किया है. हालांकि, कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया है. Tecno Megabook T1 की बात करें तो कंपनी ने इसे IFA 2022 में पहली बार लॉन्च किया था. 

Advertisement

इन लैपटॉप में कंपनी ने 15.6-inch का IPS डिस्प्ले दिया है, जो Full HD रेज्योलूशन और 350 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 11th Gen का Core i7 प्रोसेसर दिया है, जो 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 2MP का वेबकैम, 3.5mm ऑडियो जैक और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. 

कितनी होगी कीमत? 

वैसे तो Tecno ने इस प्रोडक्ट की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इसके कॉन्फिग्रेशन्स को जरूर कन्फर्म कर दिया है. Tecno Megabook T1 का 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट Intel 11th Gen Core i3 प्रोसेसर के साथ आएगा. वहीं दूसरे मॉडल्स की बात करें तो ये लैपटॉप दो अन्य कॉन्फिग्रेशन में आएगा. 

ये भी पढ़ें- OnePlus 11 5G पर 10 हजार रुपये सेव करने का मौका, ये होगी नई कीमत

Advertisement

Megabook T1 का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट Core i5 प्रोसेसर के साथ आएगा. वहीं Core i7 प्रोसेसर के साथ आने वाले वेरिएंट में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगा. इनकी कीमतों का ऐलान कंपनी ने अभी नहीं किया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Tecno Megabook T1 में 15.6-inch का FHD डिस्प्ले मिलेगा, जो 350 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. इसमें Intel के 11 Gen Core i7, Core i5 और Core i3 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा. ये लैपटॉप 16GB RAM और 1TB के SSD स्टोरेज के साथ आएगा. Tecno Megabook T1 में आपको Windows 11 मिलेगा. 

इसके अलावा ये लैपटॉप डुअल स्पीकर, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और डुअल माइक्रो फोन के साथ आएगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, एक USB 3.1 पोर्ट और दो USB type-C पोर्ट दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- किराए पर घर के लिए कर रहा था ऑनलाइन सर्च, फिर लगा 1.50 लाख रुपये का चूना, ना करें ये गलती

इसके साथ कंपनी ने HDMI पोर्ट, Wi-Fi 6, 3.5mm ऑडियो जैक और एक TF कार्ड रियर दिया है. लैपटॉप को पावर देने के लिए 70Wh की बैटरी दी गई है, जो 65W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 2MP का वेब कैम दिया गया है. इसके अलावा आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी सिक्योरिटी के लिए मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement