Advertisement

Telegram में आए बड़े काम के कई फीचर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

आजकल वर्क फ्रॉम होम, वर्चुअल चैट-बेस्ड कन्वर्सेशन्स और मीटिंग्स के बढ़ते चलन के बीच टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है. इस मैसेंजर में सर्च फिल्टर, कमेंट्स, इमोजी और एडमिन से संबंधित कुछ अपडेट्स जारी किए गए हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है
  • अब यूजर्स एक चैनल के पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे
  • एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए एनिमेशन पॉप-अप्स को भी पेश किया गया

आजकल वर्क फ्रॉम होम, वर्चुअल चैट-बेस्ड कन्वर्सेशन्स और मीटिंग्स के बढ़ते चलन के बीच टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है. इस मैसेंजर में सर्च फिल्टर, कमेंट्स, इमोजी और एडमिन से संबंधित कुछ अपडेट्स जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

सर्च फिल्टर्स:

टेलीग्राम सर्च फिल्टर्स की मदद से यूजर्स आसानी से किसी स्पेसिफिक मैसेज को सर्च कर पाते हैं. ऐप में चैट्स, मीडिया, लिंक्स, फाइल्स, म्यूजिक और वॉयस मैसेज के 6 अलग-अलग टैब्स बनाए गए हैं. इनके जरिए ही टाइम, पर्सन, ग्रुप और चैनल के आधार पर मैसेज को अलग-अलग रखा जाएगा. इससे यूजर्स इन फिल्टर्स द्वारा पास्ट में सेंट या रिसीव किए गए जरूरी मैसेज को ऐक्सेस कर सकेंगे.

Advertisement

चैनल कमेंट:

लेटेस्ट अपग्रेड के बाद अब यूजर्स एक चैनल के पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे. पहले ये केवल वन-वे हुआ करता था. हालांकि, ये केवल उन्हीं चैनल्स में अलाउ होगा जो आपके डिस्कशन ग्रुप्स से लिंक्ड हों. साथ ही कमेंट्स वॉयस मैसेज, स्टिकर्स और GIFs के जरिए भेजे जा सकेंगे. वहीं, एडमिन को ये पावर होगी कि वो ग्रुप की मर्यादा बनाए रखने के लिए किसी कमेंट को ब्लॉक कर दे.

एनोनिमस एडमिन्स:

इस फीचर की मदद से किसी ग्रुप्स के एडमिन्स को अपनी आइडेंटिटी छुपाकर एनोनिमस रहने की आजादी मिलेगी. वहीं, एडमिन द्वारा भेजा कोई भी मैसेज ग्रुप के नाम पर ही दिखाई देगा. ये फीचर पहले ही टेलीग्राम चैनल्स के लिए एप्लीकेबल है और अब ये ग्रुप्स के लिए भी उपलब्ध है.

एनिमेशन:

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए एनिमेशन पॉप-अप्स को भी पेश किया गया है. ऐसे में मैसेज डिलीट करते वक्त, मीडिया सेव करते वक्त और नोटिफिकेशन्स चेंज करते वक्त इंटरैक्टिव एनिमेशन्स नजर आएंगे.

Advertisement

प्रोफाइल पिक्चर:

इस अपडेट के दूसरे हाइलाइट के बारे में बात करें तो प्रोफाइल पिक्चर्स को केवल अब ग्रुप चैट में किसी भी डिस्प्ले फोटो को प्रेस कर होल्ड करने से आसानी से व्यू किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement