Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पास अब नहीं है अपना घर, जानें वजह

Elon Musk पिछले कुछ समय से अपने सभी घरों को एक एक करके बेच रहे हैं. 2 दिसंबर को उन्होंने अपना आखिरी घर भी बेच दिया है. घर बेचने के पीछे की वजह दिलचस्प है.

Tesla CEO Elon Musk (File Photo) Tesla CEO Elon Musk (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास नहीं है अब अपना घर
  • Elon Musk ने बेच दिया अपना आखिरी घर

Tesla और SpaceX CEO Elon Musk ने अपना आखिरी घर भी बेच दिया है. मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. अब कहने को दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास अपना एक भी घर नहीं है. ऐसा क्यों है हम आगे बताएंगे. बता दें कि एलॉन मस्क लगातार कहते आए हैं कि वो अपने घर सहित खुद की चीजें बेच देना चाहते हैं. 

Advertisement

Elon Musk ने सैन फ्रैंसिस्को के अपने घर को 30 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने दूसरे घर बेचे हैं और ये उनका आखिरी घर था. 

बिजनेस इंसाइडर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सैन फ्रैंसिस्को बे एरिया में एलॉन मस्क का 47 एकड़ की प्रॉपर्टी थी. MLSListing.com के मुताबिक इसे 2 दिसंबर को 30 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया गया है. 

गौरतलब है कि सैन फ्रैंसिस्को स्थित इस घर को एलॉन मस्क ने 2017 में 23 मिलियन डॉलर्स में खरीदा था. बाद में उन्होंने अपने सभी घरों को बेचना शुरू कर दिया. हालांकि सैन फ्रैंसिस्को वाला ये घर सबसे आखिर में बेचा है.

चूंकि एलॉन मस्क काफी समय से कह रहे हैं कि वो अपने घरों को बेच रहे हैं, इसलिए सैन फ्रैंसिस्को वाला ये घर न बेचने पर उन्हें ट्विटर पर कई बार ट्रोल भी किया गया. इस घर को बेचने के बाद अब एलॉन मस्क के पास अपना कोई घर नहीं होगा. फिलहाल एलॉन मस्क रेंट पर रहते हैं. 

Advertisement

एलॉन मस्क क्यों बेच रहे हैं अपनी प्रॉपर्टी?

एलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. ऐसे में उन्हें अपने घर बेचने की क्या जरूरत है. ये सवाल आप सब के मन में होगा. इसका जवाब ये है. 

दरअसल एलॉन मस्क ने कहा था कि 2050 तक वो 10 लाख लोगों को मार्स पर भेजना चाहते हैं. वहां कॉलोनी बसाने के लिए वो अपनी सारी पॉर्पर्टी बेच देना चाहते हैं. ऐसा उनका मानना है. 

मई में एलॉन मस्क ने कहा था कि वो अपनी तमाम प्रॉपर्टी को बेच कर मार्स पर कॉलोनी बसाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि आगे चल कर अपने पास कोई भी घर नहीं रखना चाहते हैं.  

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement