Advertisement

चोर ने लौटाया चोरी किया एंड्रॉयड फोन, कहा- 'मुझे लगा ये iPhone है', जानिए पूरा मामला

iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. दरअसल, एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को मास्क पहने हुए दो लोगों ने मिलकर लूट लिया, उनके पास बंदूक थी. हालांकि उस दौरान हैरान करने वाली घटना भी हुई, जब एक चोर ने लूटा हुआ फोन वापस कर दिया, क्योंकि उसे लगा वह आईफोन है, लेकिन वह एंड्रॉयड फोन निकला.

चोर ने वापस किया चुराया फोन. (सांकेतिक फोटो, AI जनरेट इमेज) चोर ने वापस किया चुराया फोन. (सांकेतिक फोटो, AI जनरेट इमेज)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

स्मार्टफोन चोरी और स्नैचिंग की घटना काफी आम है, जहां कई बार पैदल चलते हुए लोगों के फोन बाइकर्स स्नैच कर ले जाते हैं. आज हम आपको अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें चोर ने खुद वापस आकर चोरी किया हुआ स्मार्टफोन वापस कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

दरअसल, बीते महीने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक व्यक्ति को दो बंदूकधारी ने लूट लिया. इस लूट में व्यक्ति की जेब में मौजूद सभी आइटम को छीन लिया गया. इसमें मोबाइल, कार की चाबी आदि शामिल थे. इसके बाद वे भागने लगे, थोड़ी दूर से एक चोर वापस आया और चुराया हुआ स्मार्टफोन वापस कर दिया. विक्टिम की पत्नी ने बताया कि चोरों को लगा कि वह आईफोन है, जबकि वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन था. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला और कैसे हुई लूट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी में रहने वाले पति-पत्नी अचानक एक लूट का शिकार हो गए. दरअसल, पत्नी देर रात की शिफ्ट के बाद घर लौट रही थी, तभी उनके पति उनकी मदद के लिए घर से बाहर आ गए. उन्होंने कार को अपार्टमेंट के बाहर पार्क किया था, इतने में वहां मास्क पहने हुए दो व्यक्ति आ गए. 

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 पर बंपर ऑफर, आधे दाम में खरीदने का मौका

पहले लूटा स्मार्टफोन और फिर लौटा भी दिया

मास्क पहने हुए दो  बंदूकधारियों ने व्यक्ति को पकड़ा और उनकी पॉकेट में मौजूद सभी सामान को लूट लिया. इसमें कार की चाबी और स्मार्टफोन शामिल था. हालांकि उन्होंने फोन रिटर्न कर दिया. दरअसल, महिला ने बताया कि कार को पार्क करने के बाद कुछ लुटेरे आए, पहले उन्होंने सामान लूटा और भागने लगे. इसके बाद उनमें से एक चोर पैदल वापस आया और उसने कहा कि ये एंड्रॉयड है. यह मुझे नहीं चाहिए, मुझे लगा कि यह एक iPhone है. iPhone लूट की यह कोई पहली अनोखी घटना नहीं है. 

Advertisement

शोरूम में घुसकर कई लोगों ने लूटे iPhone 

दरअसल, इस साल सितंबर में अमेरिका स्थित एक शहर में हुडी पहने कुछ लोगों ने शोरूम में घुसकर iPhone और Apple के अन्य प्रोडक्ट को लूट लिया. यह लूट इस अंदाज में हुई, जैसे कोई फिल्म सीन हो. इसमें कई टीनएजर्स भागते हुए आए और शोरूम में घुसकर सामने लूटने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को पकड़ा भी था.

ये भी पढ़ेंः फोन पर ऑन कर लें ये सेटिंग, आंखों को बचाने का करेगा काम

काफी पॉपुलर हैं iPhone

बताते चलें कि पूरी दुनिया में iPhone की पॉपुलैरिटी नेक्स्ट लेवल की है. कंपनी ने इस साल सितंबर में अपनी लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज को पेश किया. भारत में iPhone 15 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement