Advertisement

Android स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल, सिर्फ फैक्ट्री रिसेट करना काफी नहीं

Android Smartphone को बेचने से पहले आपको कुछ बातों को ख्याल रखना होगा. इससे Android Smartphone में मौजूद आपका डेटा सेफ रहेगा.

Smartphone Smartphone
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • फोन बेचने से पहले जरूर लें बैकअप
  • सिर्फ फैक्ट्री रिसेट करना काफी नहीं

अगर आप नए Android फोन में स्विच करना चाहते हैं और पुराने स्मार्टफोन को बेचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इससे आपका डेटा का बैकअप भी हो जाएगा और प्राइवेसी भी बनी रहेगी. 

जब भी आप फोन चेंज करने की सोचे तो अपने फोन कॉन्टैक्ट का बैकअप जरूर ले लें. अगर आपके कॉन्टैक्ट्स ऑटोमैटिकली Gmail अकाउंट से सिंक नहीं होते हैं तो आप इसे मैन्युअली https://contacts.google.com/ पर जाकर कर सकते हैं. कॉन्टैक्ट्स का बैकअप ले लेने के बाद आपको अपने मैसेज और कॉल का भी बैकअप ले लेना चाहिए. 

Advertisement

आप मैसेज के बैकअप के तौर पर किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे SMS Backup and Restore का यूज कर सकते हैं. आप अपने मैसेज और कॉल रिकॉर्ड को गूगल ड्राइव पर भी सेव कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने फोटो और दूसरे मीडिया फाइल्स का बैकअप लेना होगा. 

इसके लिए आप किसी क्लाउड सर्विस की मदद ले सकते हैं या कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में इसे स्टोर रख सकते हैं. फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के बाद आपको ये भी चेक करना होगा कि आपका गूगल अकाउंट लॉगिन ही तो नहीं है. 

आप गूगल और दूसरे ऑनलाइन अकाउंट को अपने डिवाइस से हटा दें. अगर आप माइक्रो-एसडी कार्ड का यूज करते हैं तो इसे फोन से हटा लें. हालांकि, ये कहने वाली बात नहीं है लेकिन अपने फोन में लगे सभी SIM कार्ड्स को रिमूव कर दें. कई बार सेकेंडरी सिम फोन के दूसरे स्लॉट में रह जाता है. 

Advertisement

अगर आप मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप का यूज करते हैं तो इसका ऑनलाइन बैकअप जरूर ले लें. ताकि नए मोबाइल में आपके चैट्स को रिस्टोर किया जा सके. फैक्ट्री रिसेट से पहले ये जरूर चेक कर लें आपका फोन एन्क्रिप्टेड है या नहीं. 

अगर नहीं है तो आप इसे मैन्युअली सेटिंग से कर सकते हैं. Encryption किसी के लिए भी आपके डेटा को फोन के फैक्ट्री रिसेट के बाद एक्सेस करना मुश्किल बना देता है. अब ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स एन्क्रिप्टेड ही आते हैं. इसके बाद फोन को फैक्ट्री रिसटे कर दें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement